Vagina Cleaning: अपनी योनि की सफाई कैसे करें?

हमारे आस-पास ऐसे बहुत सारे ad दिखाएं जो यह दावा करते हैं कि अगर आप हमारा प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपका वजाइना यूनिकॉर्न की तरह दिखेगा। आज के इस जानकारी से भरपूर आर्टिकल में हम डॉ. तानिया के साथ वजाइना क्लीनिंग के राज को जानेंगे।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
vagina

(Image Credit: Freepik)

Vagina Cleaning: हमारे आस-पास ऐसे बहुत सारे ad दिखाएं जो यह दावा करते हैं कि अगर आप हमारा प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपका वजाइना यूनिकॉर्न की तरह दिखेगा। आज के इस जानकारी से भरपूर आर्टिकल में हम डॉ. तानिया के साथ वजाइना क्लीनिंग के राज को जानेंगे। आइए गलतफहमियों, महत्वपूर्ण सुझावों और उचित वजाइना केयर के सबसे बढ़िया तरीकों पर गौर करें।

Vagina Cleaning: अपनी योनि की सफाई कैसे करें?

Advertisment

वजाइना क्लीन करने से जुड़े मार्केटिंग गिमिक के बारे में आपने सही सुना क्योंकि आपकी वजाइना एक सुपर क्वीन है। वह इतनी बड़ी क्वीन  है कि वह खुद को साफ रखती है लेकिन वह ऐसा कैसे करती है? आपके वजाइना में बहुत सारा गुड बैक्टीरिया है और यह गुड बैक्टीरिया जो एक निजी सेना के रूप में कार्य करते हुए हानिकारक जीवाणुओं से लड़ते हैं। स्वस्थ संतुलन बनाए रखने के लिए न्यूनतम बाहरी हस्तक्षेप के महत्व की सराहना करने के लिए इस तंत्र को समझना महत्वपूर्ण है। अगर आप किसी भी प्रकार का क्लीनिंग प्रोडक्ट्स रोक या पानी भी अपनी वजाइना में डालेंगी तो यह आर्मी मर जाती है जिससे बुरे जीवाणु ग्रो करने शुरू कर देते हैं। इससे आपको इंफेक्शंस भी हो सकता है। इसलिए आपको वजाइना में कुछ भी नहीं डालना चाहिए

आपके मन में एक बहुत जरूरी सवाल उठ रहा होगा कि हम आखिर क्लीन क्या करें?

इसका जवाब यह है कि वजाइना के टनल जैसे इंटरनल पार्ट्स में कुछ डालना नहीं है। जो बाहरी पार्ट होता है उसे वल्वा कहते हैं। अब वल्वा को कैसे क्लीन करें। आप अपने वल्वा को एक बहुत ही माइल्ड सोप और पानी के साथ साफ कर सकते हैं बहुत सारे लोगों को माइल्ड इस्तेमाल करना भी पसंद नहीं है। इसके अतिरिक्त, वह सरल और प्राकृतिक तरीकों के महत्व पर जोर दीजिए और कठोर केमिकल्स के प्रति सावधान रहें। इससे ph लेवल बिगड़ सकता है। यह स्पष्ट है कि वजाइना की सफाई रखने का मतलब अत्यधिक सफाई नहीं है, बल्कि जेंटल और नेचुरल प्रैक्टिस को अपनाना है।

वल्वा Vagina Cleaning