How To Communicate During Sex: सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान अक्सर देखा जाता है कि एक कपल एक दूसरे से कम्युनिकेट नहीं करते। जिसके कारण कई बार उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बेडरूम में Shyness अक्सर प्रॉब्लम में डाल सकती है जैसे कि पार्टनर को डिस्कंफर्ट हो सकता है। जिससे कि बेडरूम एक्सपीरियंस खराब हो सकता है। आईए जानते हैं सेक्स के दौरान खुलकर कैसे बात की जा सकती है?
सेक्स के दौरान खुलकर कैसे बोलें?
सेक्स के दौरान अक्सर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने पार्टनर से डायरेक्टली शब्दों में या फिर इनडायरेक्ट बिना शब्दों की बात करें कुछ साइन आदि के द्वारा भी बात की जा सकती है यदि आप बेडरूम में बोलना पसंद नहीं करते।
यदि आपको आपके पार्टनर का कोई मूव ठीक नहीं लगता तो आप उसे इनडायरेक्ट बता सकते हैं जैसे कि अपने हाथों का प्रयोग करके सहज तरीके से समझा सकते हैं। कई बार देखा जाता है कि सेक्स के दौरान डायरेक्टली कन्वर्सेशन करते वक्त यदि आप अपने पार्टनर को कुछ बताते हैं तो जल्दबाजी में वह काफी तेज, तीखा या फिर गुस्से में निकलता है। जो की एक्सपीरियंस को खराब करता है। साथ ही यह कहीं ना कहीं आपके पार्टनर को बुरा भी लग सकता है।
जरूरी है की कोशिश करें कि अपनी आवाज को शांत रखें और ठीक तरीके से उन्हें यह समझाएं कि आपको किस तरीके से डिस्कंफर्ट हो रहा है। अपनी बात को खुलकर रखना बहुत जरूरी है। जिससे कि आपका एक्सपीरियंस धीरे-धीरे अच्छा होता है। जिससे रिश्ते में भी मजबूती आती है।
सेक्स के दौरान खुलकर बात करना क्यों जरूरी है?
सेक्स के दौरान खुलकर बात करना इसलिए भी आवश्यक है कि आपको आपके पार्टनर के डिजायर, कंफर्ट और डिस्कंफर्ट के बारे में पता चलता है। साथ ही आप यह भी जान पाते हैं कि आपके पार्टनर को किस तरीके की चीज पसंद है और किस तरीके की चीज नापसंद है। एक दूसरे की पसंद को जानने से सेक्सुअल रिलेशनशिप धीरे-धीरे मजबूत होते हैं।
सेक्सुअल रिलेशनशिप को ठीक करने के लिए कन्वर्सेशन बहुत जरूरी है चाहे वह सेक्स के दौरान हो या फिर सेक्स के पहले या बाद। आवश्यक है कि आप अपनी बात खुलकर रखें। यह दोनों की अंडरस्टैंडिंग बनता है और रिश्ते को मजबूत करता है।