Advertisment

Childless Women: क्या माँ बनना ही औरत को पूरा कर सकता है?

अक्सर हमारी सोसायटी में औरतों को यह कहकर मां बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है कि माँ होना उन्हें कंपलीट करता है लेकिन क्या यह बात सही है?

author-image
Rajveer Kaur
New Update

Is Becoming A Mother The Ultimate Goal For All Women? अक्सर हमारी सोसायटी में औरतों को यह कहकर मां बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है कि माँ होना उन्हें कंपलीट करता है लेकिन क्या यह बात सही है? क्या जो औरतें मां नहीं बन सकती या फिर मां नहीं बनना चाहती वो सच मे अधूरी हैं? क्या किसी औरत को सिर्फ इसलिए बच्चे पैदा करने चाहिए ताकि सोसायटी उसकी लाइफ पर पूर्णता का ठप्पा लगा सके?

Advertisment

क्या माँ बनना ही औरत को पूरा कर सकता है?

इस पुरुष प्रधान समाज में औरतों का अस्तित्व और जिंदगी मदरहुड तक सिमटकर रह जाती है। ऐसे समाज मे औरतों को करियर और अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। इसका सबसे बड़ा कारण लेकिन यह है कि समाज उनके लिए कोई भी सपोर्ट सिस्टम तैयार करके नहीं रखता है। 

पुरुष प्रधान परिवारों में महिलाओं के ऊपर ही बच्चे बड़े करने की भी रिस्पॉन्सिबिलिटी आती है। ऐसे समाज का फंडा बहुत क्लियर है। परिवार या फिर करियर में से किसी एक को चुनना पड़ता है। शायद इस सोच के चलते बहुत सी महिलाएं जो काम करती हैं, वो माँ न बनने का फैसला लेती है लेकिन मजे की बात यह है कि अपनी सोच चेंज करने की जगह, अपने तौर-तरीके बदलने की जगह या फिर महिलाओं के लिए एक सपोर्ट सिस्टम तैयार करने की बजाय ताकि उन्हें अपनी आकांक्षाओं और अपनी इच्छाओं के साथ किसी प्रकार का कंप्रोमाइज ना करना पड़े पितृसत्तात्मक समाज गिल्टी महसूस करवाता है। उनकी एक्जिस्टेंस को अधूरा करार देता है और यह सिर्फ आदमियों में नहीं बल्कि महिलाओं में भी पाया जाता। 

Advertisment

जो औरत मां नहीं बनती या मां नहीं बन सकती वह अधूरी है, इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं है। किसी भी इंसान का जीवन पूरा है या नहीं, यह डिसाइड करने का हक सोसायटी को बिल्कुल भी नहीं है। मान लीजिए आपके दोस्त पहाड़ चढ़कर आए हैं। वहीं आपने एक नदी को पार किया है। क्या आपके अनुभव की वैल्यू इसलिए काम हो जाएगी क्योंकि आप अलग है? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ऐसा ही अगर हम मदरहुड या शादी के बारे में सोचते हैं। महिला बच्चा पैदा नहीं करती या फिर शादी नहीं करती तो उनके डिसीजन या अनुभव गलत नहीं हो जाते क्योंकि उसने सबसे अलग रास्ता चुना है।

इस सोच को बदलने की सख्त जरूरत है। यह बात बिल्कुल सच है कि माँ होना हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल देता है लेकिन यह एक्सपीरियंस किसी भी औरत को दूसरी औरत से बेहतर या कमतर नहीं बनाता। यह हमारी सोच है जो एक औरत को पूरा या अधूरा महसूस कराती है तो आइए इस सोच को बदलने की कोशिश करें।

Motherhood Challenges Motherhood Tips Motherhood Struggles:
Advertisment