Advertisment

क्या Emergency Contraception आपके Health के लिए हानिकारक है?

हैल्थ | फ़ीचर्ड: यह ज़ाहिर सी बात है कि एमरजैंसी कांट्रेसेप्शन को लेकर औरतों के मन में कई प्रकार की शंकाएं होती है फिर चाहे वह स्वास्थ्य संबंधित हो या फिर अनचाही प्रेगनेंसी को लेकरI लेकिन इस बारे में उनका जागरूक होना भी ज़रूरी हैI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
iud(GettyImages).png

Is Emergency Contraception Harmful For Health? (GettyImages)

Is Emergency Contraception Harmful For Health?: अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध के दौरान महिलाओं को यह डर लगा रहता है कहानी उन्हें अनचाही प्रेगनेंसी का सामना न करना पड़े और उसी समस्या को टालने के लिए वह आईयूडी या पिल्स का सहारा भी ले सकती है लेकिन आज भी महिलाओं में एमरजैंसी कांट्रेसेप्शन को लेकर कई शंकाएं है और आज भी इस ज़रूरी बात को लेकर समाज में बहुत ही काम जागरूकता हैI 

Advertisment

क्या है एमरजैंसी कांट्रेसेप्शन?

एमरजैंसी कांट्रेसेप्शन आपको 'कांसेप्शन' यानी की प्रेगनेंसी से बचाएI साधारण शब्दों में 'कांसेप्शन' का मतलब यदि प्रेगनेंसी होता है तो 'कॉन्ट्रा' का मतलब विरोध होता हैI यह पिल्स प्रेगनेंसी का विरोध करते हुए आपके गर्भवती होने के संभावनाओं को टाल देती है जिससे कि आप प्रेगनेंसी की चिंता किए बिना अपने पार्टनर के साथ एक बेफिक्र शारीरिक संबंध स्थापित कर सकेI 

कब करना पड़ता है कांट्रेसेप्शन का व्यवहार?

Advertisment

यदि सेक्स के वक्त कंडोम का व्यवहार किया गया हो या फिर किसी कारणवश आपका कंडोम टूट जाए या तो आप कंडोम का इस्तेमाल करना भूल गए हो तो तब पिल्स के आवश्यकता पड़ सकती हैI इसके अलावा जब आपका बर्थ कंट्रोल काम ना करे या फिर ऐसे हालात में जब आपकी सहमति के बिना आपके साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाने की कोशिश की जाएI ऐसी स्थितियों में एमरजैंसी कांट्रेसेप्शन बहुत ही आवश्यक है लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इसका दुर्व्यवहार न होI 

एमरजैंसी कांट्रेसेप्शन के प्रकार-

1. इंट्रायूटेरिन डिवाइस(आईयूडी)

Advertisment

यह डिवाइस एक टी-शेप डिवाइस होती है जो जाकर आपके यूट्रस में बैठती है जहां बच्चे को कंसीव किया जाता हैI यदि आप प्रेगनेंसी को टालना चाहती है तो एमरजैंसी कांट्रेसेप्शन के बतौर इंट्रायूटेरिन डिवाइस जो आपके यूट्रस में होकर बच्चे के होने के संभावना को रोकती हैI 

2. हार्मोनल पिल्स

आईयूडी प्रेगनेंसी रोकने का सबसे असरदार कांट्रेसेप्शन तरीका होने के बावजूद काफी परेशानी का काम है इसके जगह आप हार्मोनल पिल्स का इस्तेमाल भी कर सकते है जो आपके ओवरिज़ में से एग रिलीज़ थोड़े दिनों के लिए टालती है या फिर इंप्लांटेशन को होने से रोकती हैI 

Advertisment

कैसे लिया जाता है एमरजैंसी कांट्रेसेप्शन? 

असुरक्षित सेक्स के पांच दिनों के अंदर यदि आप डॉक्टर से परामर्श करें तो वह आपके यूट्रस में आईयूडी को बिठा देते हैI असरदार होने के बाद भी इसके लिए आपको अस्पताल में डॉक्टर के पास जाना पड़ता है ताकि वह स्वच्छ वातावरण में आईयूडी को इंस्टॉल कर सकेI यदि आप हार्मोनल पिल्स लेते हैं तो वह आपको असुरक्षित सेक्स के 72 घंटे में लेना पड़ता हैI 

क्या होते है एमरजैंसी कांट्रेसेप्शन के साइड इफैक्ट्स?

Advertisment

चाहे वह आईयूडी हो या फिर हार्मोनल पिल्स इनके कुछ साइड इफेक्ट्स होते ही है जैसे कि हर महीने अतिरिक्त ब्लीडिंग या फिर किसी तरह का इन्फेक्शन लेकिन यह बहुत ही इफेक्टिव साबित हुई हैI यदि आप किसी अनुभवी डॉक्टर से इसे लेते हैI यदि हार्मोनल पिल्स की बात करे तो इन्हें लेने के बाद शायद आपके स्तन और भी कोमल और पीड़ादायक बन जाए इससे आपके पीरियड्स भी जल्दी हो सकती हैI इसके अलावा आपका जी मिचलाना, सरदर्द एवं एलर्जी जैसे रिएक्शन भी हो सकते है यदि ऐसा हो तो डॉक्टर से जांच ज़रूर करवाएI 

एमरजैंसी कांट्रेसेप्शन के लंबे समय तक साइड इफेक्ट नहीं होते है लेकिन इसका मतलब यह नहीं की आप इनका रेगुलर इस्तेमाल करेI रेगुलर कांट्रेसेप्शन सस्ते, असरदार और कम साइड इफेक्ट्स वाले होते है इसलिए हो सके तो रेगुलर कांट्रेसेप्शन जैसे कि कंडोम का इस्तेमाल करेI इसके अलावा यदि हार्मोनल कांट्रेसेप्शन के बारे में आपको ज्यादा जानना हो तो डॉक्टर का परामर्श अवश्य लेI

डॉक्टर प्रेगनेंसी Emergency Contraception
Advertisment