Know Some Cool Things About Trans People: ट्रांस पीपल के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं की जाती है आज भी लोगों के मन में इसको लेकर बहुत सारी गलत धारणाएं हैं और इन्हें बहुत ज्यादा स्ट्रगल भी करना पड़ता है। इनके बारे में बात करना बहुत जरूरी है ताकि हम उनके लिए सेफ और हैप्पी महल पैदा कर सके। इसके साथ ही हमें उन्हें वैसे ही सरकार करना चाहिए वैसे वे हैं उन्हें बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। आज हम आपको ट्रांस लोगों के बारे में ऐसी अच्छी चीजें बताएंगे जिनके बारे में बात करना बहुत जरूरी है।
जानिए Trans People के बारें ये कुछ अच्छी बातें
आपको अपना नाम चुनने का मौका मिलता है
आमतौर पर आपको अपना नाम चुनने का मौका नहीं मिलता है। आपका नाम आपके जन्म होते ही तय कर दिया जाता है और न आपकी कोई राय नहीं ली जाती है क्योंकि तब आप बहुत छोटे और इसके काबिल नहीं होते हैं। लेकिन जब आप ट्रांस होते हैं तब आपको यह मौका मिलता है कि आप अपना नाम अपनी पसंद से अपने दोस्त, बहन भाई या फिर मां-बाप की मदद से रख सकते हैं। इससे आपका नाम के साथ एक इमोशनल कनेक्शन भी बनता है।
स्पष्टीकरण
ट्रांस होने के परिवर्तन से आपको जो स्पष्टता मिलती है उससे आपके दिमाग में सब doubt खत्म हो जाते हैं। इसके बाद ऐसा लगता है कि पहले लाइफ को लेकर मेरा नजरिया अलग था लेकिन अब मुझे पता है कि मुझे कौन सा रंग पसंद है, मेरी फैशन चॉइस, मेरा टेस्ट, मेरी विचारधाराएं, मेरे रिश्ते आदि। आप खुद को बारे में पहले से ज्यादा जानने लग जाते हैं और आप जब अंदर से खुश होते हैं तो आप एक अलग ही इंसान बन जाते हैं।
Euphoria
ट्रांजिशन के बाद आपको अपनी बॉडी में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते हैं जैसे ब्रेस्ट का बड़ा होना और बॉडी साइज में चेंज आना। इसके साथ ही आपके फेस पर जो दाढ़ी होती है, उसके पैचेज धीरे-धीरे दिखाई देना बंद कर देते हैं और जब आप आईने में देखते हैं तो आपकी अंतर दिखाई देता है। आप मुस्कुराते हैं जो वास्तव में आपको खुशी देता है। आपको बहुत ज्यादा खुशी मिलती है जब लोग आपको आपकी सही आइडेंटिटी से संबोधित करते हैं।
दो परिवार हैं
आपको दो परिवार मिलते हैं- जैविक और क्वीर उप परिवार। ट्रांस होने के कारण, नेटवर्क बनाने और लोगों के इस अद्भुत समूह से जुड़ने में मदद मिलती है। आप ऑनलाइन, कैम्पस और हर जगह एलजीबीटीक्यू समुदाय से मिलते और उनसे जुड़ सकते हैं। आप उनके साथ सुरक्षित महसूस करते हैं। यह ऐसा परिवार है जो आप खुद चुनते हैं। उनके साथ दोस्त जैसा लगता है। आप उनके साथ उन चीजों के बारे में बात कर सकते हैं जो आप अपने परिवार से नहीं करते हैं। आप अपनी कहानी उनके साथ शेयर करते हैं और दूसरों की सुनने का मिलता है। इस तरह आप इस सफर में अकेला नहीं महसूस करते हैं। जब युवा ट्रांस लोगों के साथ बात करने का मौका मिलता है तब सशक्त महसूस होता है।