Advertisment

Living With In-Laws: कैसे बनाएं सास-ससुर के साथ अपने रिश्ते अच्छे?

टॉप-विडियोज़: सबसे कठिन रिश्ता सास ससुर के साथ होता है। जिसे अच्छा बनाने के लिए आप हर संभव प्रयास करती हैं। हालांकि, इसमें तकरार आना आम है, क्योंकि इसके बीच दोनों पक्षों के बीच सोच, स्वभाव व संस्कृति जैसे तमाम पहलू आते हैं।

author-image
Ruma Singh
New Update

Living With In-Laws: शादी एक खूबसूरत रिश्ता होता है, जिसमें कई नए रिश्तों का आगमन होता हैं। इस रिश्ते में आप सिर्फ एक पत्नी ही नहीं बल्कि बहू से लेकर कई रिश्ते से जुड़ती हैं। इसमें सबसे कठिन रिश्ता सास ससुर के साथ होता है। जिसे अच्छा बनाने के लिए आप हर संभव प्रयास करती हैं। हालांकि, इसमें तकरार आना आम है, क्योंकि इसके बीच दोनों पक्षों के बीच सोच, स्वभाव व संस्कृति जैसे तमाम पहलू आते हैं। अगर आप चाहे तो सारे तमाम तकरार को खत्म कर सकती हैं। इसके लिए आप कुछ बातों को अपने रिश्ते की शुरुआत में ही तय कर लें, ताकि आपके और आपके इन लॉ के बीच किसी भी प्रकार की परेशानी ना आएं।

Advertisment

इन तरीकों से बनाएं अपने सास ससुर के साथ अच्छे रिश्ते

  • यदि आप किसी भी प्रकार के तकरार को रिश्ते में नहीं लाना चाहती तो आप उन्हें समझाने की कोशिश करें, क्योंकि इन लॉ और आपके बीच सोच को लेकर मतभेद हो सकता है, इसलिए तर्क करने के पहले आप उनके बातों के पीछे का अर्थ समझें।
  • जब आप एक बहू के तौर पर आती हैं तो रील लाइफ की इमेजिनेशन करके जीवन की शुरुआत ना करें। आप वास्तविकता को समझें और हो सकता है कि घर में कई तरह के मतभेद हो जिसे आप समझने की कोशिश करें और रियल लाइफ के तौर पर अपने जीवन की शुरुआत करें। 
  • अहंकार रिश्तो में खटास की वजह बनती हैं, इसलिए रिश्ते में किसी भी प्रकार के अहंकार को ना लाएं क्योंकि जिस व्यक्ति में अहंकार होते हैं। उसका अपनों के साथ संबंध भी अच्छा नहीं होता। कई बार हो सकता है कि किसी बात पर आपकी राय आपके साथ ससुर के साथ ना मिले। ऐसे में गुस्सा करने की बजाय आप अपनी बात को शालीनतापूर्वक उनके सामने रखें।
  • शादी के बाद एक लड़की अपने माता-पिता को छोड़कर नए घर व नए रिश्ते में आती है। आप अपने सास ससुर को अपने माता-पिता के स्वरूप समझें। अपने सास के साथ अपने मां जैसे रिश्ते बनाने की कोशिश करें, ताकि वो आपको अपनी बेटी समझें। तभी जाकर इस कठिनाई भरे रिश्ते में प्यार आएगा।
  • किसी भी रिश्ते में सामने वाले की भावनाओं को समझना बेहद आवश्यक होता हैं। जिससे आप उन्हें अच्छे से जान पाती हैं, इसलिए आप अपने सास-ससुर  के भावनाओं को भी समझने की कोशिश करें। उनके किसी भी बात का अनादर गलत भाव में ना करें, ताकि उनको बुरा महसूस न हो।
सास बहू का रिश्ता बिखरते हुए रिश्ते को संभालने के तरीके रिश्ता सास-ससुर In-laws रिश्ता कमजोर In Laws House बेहतर रिश्ता Mother In Laws Daughter In Laws
Advertisment