Advertisment

ये संकेत बताते है Toxic Relationship की हो चुकी है शुरुआत, जल्द बनाएं दूरी

टॉक्सिक रिलेशनशिप एक ऐसा संबंध होता है जो स्वास्थ्य और सुख को प्रभावित करने के लिए हानिकारक होता है। शुरू में ही कई संकेत नजर आते है जो बताते है के रिलेशनशिप टॉक्सिक हो चुका है और समय रहते दूरी बना लेनी चाहिए आइए जानें।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
toxic.png

Image Credit - Freepik

Toxic Relationship: किसी भी रिश्ते की नीव विश्वास पर बनती है अगर रिश्ते में ये न हो तो रिश्ते का कोई मतलब नहीं रहता है। टॉक्सिक रिलेशनशिप एक ऐसा संबंध होता है जो स्वास्थ्य और सुख को प्रभावित करने के लिए हानिकारक होता है। यह रिश्ता बाधापूर्वक, दुखदायक और असहनीय होता है और लोग इसमें आत्म-सम्मान और स्वतंत्रता की कमी महसूस करते हैं। टॉक्सिक रिलेशनशिप में, एक व्यक्ति दूसरे को कंट्रोल करता है और ज्यादा निर्भर होता है, जिससे संबंध में विश्वास और समर्थन की कमी होती है। इसमें संबंधित व्यक्तियों के बीच में संघर्ष, ज़िद, डिसरेस्पेक्ट और मानसिक परेशानी की भावना होती है। शुरू में ही कई संकेत नजर आते है जो बताते है के रिलेशनशिप टॉक्सिक हो चुका है और समय रहते दूरी बना लेनी चाहिए आइए जानें।

Advertisment

ये संकेत बताते है टॉक्सिक रिलेशनशिप की हो चुकी है शुरुवात, जल्द बनाएं दूरी

अपशब्द का यूज

हर रिश्ते में किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी हो ही जाती है ये एक सामान्य बात है, अगर इस बीच अपका पार्टनर आपको गाली देता है या किसी गलत शब्द का प्रयोग करता है तो ये एक टॉक्सिक रिलेशनशिप का संकेत हो सकता है क्योंकि एक रिश्ते में पार्टनर्स का ये हक नही बनता के वे एक दूसरे के लिए किसी भी गलत शब्द का प्रयोग करें।

Advertisment

हर बात पर लड़ाई – झगड़ा

हर छोटी बात पर लड़ाई होना रिश्ते में तनाव और असहमति का संकेत हो सकता है। यदि यह लड़ाई लंबे समय तक चलती रहती है और संवाद में कमी होती है, तो यह रिश्ते के खतरे का संकेत हो सकता है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो इसे गंभीरता से लें और संवाद को मजबूत करने के लिए सही तरीके से समस्याओं का सामना करें।

बेवजह शक करना

Advertisment

बेवजह शक करना एक टॉक्सिक रिलेशनशिप का जरूरी संकेत हो सकता है। यदि आपका साथी आप पर निरंतर शक करता है, तो इससे आपके रिश्ते के भरोसे और स्थिरता पर प्रश्न खड़े हो सकते हैं। इसे नजरअंदाज करने के बजाय, आपको इसे पहचानने और साथ ही इससे निपटने के तरीकों को समझने की जरूरत है।

मुश्किल समय में साथ छोड़ना

मुश्किल समय में साथी का साथ देना एक सच्चे और स्थिर संबंध का परिचय देता है, जबकि साथ छोड़ देना टॉक्सिक रिलेशनशिप का संकेत हो सकता है। अगर साथी निरंतर बहाने बनाकर या अपने अन्य कामों में व्यस्त रहकर आपकी मदद करने को तैयार नहीं होता है, तो यह सोचने वाली बात है कि वह आपके साथ सच्चे संबंध में है या नहीं। इस तरह की आदतें और व्यवहार टॉक्सिकता का पता लगाने के लिए जरूरी संकेत हो सकते हैं।

बात चीत की कमी होना

बातचीत की लगातार कमी या बातचीत के दौरान किसी बात को बीच में छोड़ देना, टॉक्सिक रिश्ते के संकेत हो सकते हैं। यह संकेत दिखाता है कि साथी के बीच बात चीत की कमी है और उनमें सेंसटिविटी और सपोर्ट की कमी हो सकती है। ऐसा अगर आप को लगें तो इसे सुलझाने की कोशिश करें और नही सुलझे तो दूरी बनाएं।

Toxic Relationship
Advertisment