Intimate Area Myths: इंटिमेट एरिया से जुड़े कुछ मिथक

समाज में इंटिमेट एरिया से जुड़ी बातों को बढ़ावा नहीं दिया जाता और ना ही इसे डिस्कस किया जाता है जिसके कारण महिलाओं को जानकारी नहीं मिलती आईए जानते हैं इंटिमेट एरियाज जोड़े कुछ मिथकों के बारे में।

author-image
Anshika Pandey
New Update

Myths About Intimate Area: महिलाओं में अक्सर देखा जाता है कि अपने इंटिमेट एरिया को लेकर के बहुत सारे एंसिक्योरिटीज होती है और मन में कई सारे सवाल भी होते हैं। समाज में इंटिमेट एरिया से जुड़ी बातों को बढ़ावा नहीं दिया जाता और ना ही इसे डिस्कस किया जाता है जिसके कारण महिलाओं को जानकारी नहीं मिलती आईए जानते हैं इंटिमेट एरियाज जोड़े कुछ मिथकों के बारे में।

इंटिमेट एरिया से जुड़े कुछ मिथक

डार्क नॉर्मल नहीं

Advertisment

अक्सर बोला जाता है कि डार्क इंटिमेट एरिया को ब्राइट करने की जरूरत होती है जबकि यह बिल्कुल गलत है। जिन लोगों में मेलेनिन ज्यादा प्रोड्यूस होता है। उनमें इन डार्क इंटिमेट एरिया देखे जाते हैं। इंटिमेट एरिया में होने वाले हार्मोनल चेंज के कारण भी ऐसा हो सकता है जो की बिल्कुल नॉर्मल है। 

इसे क्लीन करने की जरूरत है

अक्सर ऐसा बोला जाता है कि इंटरमीडिएट एरिया को क्लीन करने के लिए बाहरी प्रोडक्ट की आवश्यकता होती है जो की बिल्कुल गलत है। किसी भी बिना केमिकल वाले साबुन के इस्तेमाल से या फिर केवल पानी के इस्तेमाल से भी Vulva को क्लीन किया जा सकता है। वजाइना को क्लीन करने की आवश्यकता नहीं होती है।

सारे Vulva एक जैसे होते हैं

वल्वा यानी हमारे इंटिमेट पार्ट में बाहरी लेयर्स जहां पर Clitoris और Vulva जैसे पार्ट होते हैं। जिसके थोड़े नीचे वजाइना की टनल होती है। अक्सर ऐसा बोला जाता है कि सभी वाल्व एक ही प्रकार की होती है जबकि यह बिल्कुल गलत है। हर Vulva का शेप और साइज़ अलग-अलग हो सकता है।

प्यूबिक हेयर हटाना है हाइजीन

Advertisment

अक्सर लोगों में इस प्रकार का भ्रम होता है कि प्यूबिक हेयर को हटाना एक प्रकार से हाइजीन है जबकि यह बिल्कुल गलत है। यह बिल्कुल आपके ऊपर है कि आप अपने प्यूबिक हेयर को हटाना चाहते हैं नहीं। इसको हटाने की मेथड में ट्रीमिंग सबसे ज्यादा सेफ ऑप्शन होता है। 

क्लीन मतलब ब्राइट

लोगों में एक प्रकार का भ्रम होता है कि इंटिमेट एरिया का क्लीन होना इसका मतलब इसका ब्राइट होना। यह बिल्कुल आपके मेलेनिन के ऊपर डिपेंड करता है कि आपकी इंटिमेट एरिया ब्राइट होंगे या डार्क। साथ ही टीनएज में होने वाले हार्मोनल चेंज के कारण भी यह डार्क हो सकता है।

myths Intimate Area