Advertisment

Skincare: आपकी त्वचा को लेकर इन Common Myths को पहचानें

त्वचा को लेकर ऐसे कई बार हम कल्पित बातों में फस जाते हैं और सोचते हैं कि शायद ऐसा करने से हमारी त्वचा बेहतर हो जाएगी जबकि असलियत कुछ और ही हैI जानते हैं कि हमारी त्वचा को लेकर हम क्या सुनते आ रहे हैं और हमें असल में क्या करना चाहिएI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
sm(Forest Essentials).png

What Are The Common Skin Care Myths? (image credit- Forest Essentials)

What Are The Common Skin Care Myths?: यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो ऐसा करो, यदि तुम्हारा स्किन टोन डार्क है तो वैसा करोI ऐसे हमारे स्किन को लेकर कई बातें है जिन्हें हम बरसों से मानते आए हैं लेकिन क्या आपने कभी भी यह प्रश्न किया है कि यह बातें मिथक भी हो सकती है यह भी हो सकता है कि इन स्किन केयर तरीकों का कोई भी आधार ही नहीं है जिससे हमारी त्वचा को लाभ तो नहीं लेकिन हानि अवश्य पहुंच रही हैI इस आर्टिकल की मदद से स्किन केयर मिथ्स को समझे और अपनी त्वचा के लिए एक हेल्थी रूटिंग अपनाएँI

Advertisment

क्या हैं वह आम स्किन केयर मिथ्स?

1. कोई भी महंगी चीज़ हमारी त्वचा के लिए अच्छी है

कभी भी इस बात पर विश्वास ना करें क्योंकि कोई भी प्रोडक्ट महंगा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि मार्केट में उसका नाम है और उसे बनाने में काफी रिसर्च करना पड़ा हैI इसके अलावा उस प्रोडक्ट के मार्केटिंग, पैकेजिंग या फिर पब्लिक रिलेशंस में भी काफी पैसे खर्च होते हैंI इसके साथ भी ऐसे कई प्रोडक्ट होते हैं जो एक्सपेंसिव ना होते हुए भी आपकी आपकी त्वचा पर असरदार साबित होती हैं और हमारे लिए आसानी से उपलब्ध हैं इसलिए हमेशा महंगा प्रोडक्ट ही अच्छा प्रोडक्ट नहीं होता हैI 

Advertisment

2. प्राकृतिक प्रोडक्ट्स केमिकल प्रोडक्ट से ज्यादा सुरक्षित है

पहली बात तो पानी भी एक तरह का केमिकल ही है तो कोई भी प्रोडक्ट जिसमें पानी की मात्रा होती है वह एक तरह से कैमिकल हैI यदि हम ग्लाइकोलिक एसिड की बात करें तो वह गन्ने के रस से बना है और उसमें चीनी भी एक कैमिकल पदार्थ हैI 

3. नेचुरल प्रोडक्ट पूरी तरह से नेचुरल नहीं भी हो सकती है

Advertisment

किसी भी प्रोडक्ट को ज्यादा टिकाऊ बनाने के लिए प्रिजर्वेटिव्स का उपयोग करना पड़ता हैI लेकिन वही प्रिजर्वेटिव्स कितने नेचुरल होते हैं ? जवाब यह है कि ज्यादातर वक्त यह केमिकल होते हैं और कोई भी प्रोडक्ट पूरी तरह से नेचुरल नहीं होता किसी न किसी तरीके से उसमें केमिकल आ ही जाती है जैसे कि प्रिजर्वेटिव्सI

4. कभी-कभी लोग नेचुरल तत्वों के प्रति एलर्जिक होते हैं

कुछ लोग नेचुरल चीजों से भी खुद को एलर्जिक महसूस करते हैंI चाहे वह पत्ते हो या फिर पेड़ की छाल फूल या फलI ऐसा होता है कि आप प्राकृतिक पदार्थ से खुद को एलर्जी या फिर अस्वस्थ महसूस करें कुछ लोग तो एलोवेरा से भी एलर्जिक होते हैंI हर नेचुरल प्रोडक्ट सुरक्षित नहीं होताI 

Advertisment

5. ऑयली स्किन वालों को अपना चेहरा ज्यादा धोना चाहिए

जहां दूसरी तरफ गर्मी के मौसम में आपके चेहरे से पसीने या तेल को साफ करना अच्छा होता है, वहीं दूसरी तरफ बार-बार ऐसा करने से आपके चेहरे के नेचुरल ऑयल भी धूल जाने की संभावना रहती हैI चेहरे की ज्यादा क्लींजिंग करना वह भी कठोर क्लींजर के साथ आपकी त्वचा को और भी नुकसानदायक हो सकती हैI इससे आपकी त्वचा और भी डिहाइड्रेटेड और चिड़चिड़ी महसूस होती हैI दिन में केवल दो बार चेहरे को क्लीन करना ही काफी है किसी भी स्किन टाइप के लिए

6. डार्क स्किन वालों को सनस्क्रीन की आवश्यकता नहीं है

Advertisment

सनस्क्रीन आपकी त्वचा के लिए अति आवश्यक है, इसका आपकी स्किन टोन से कोई भी लेना-देना नहीं हैI आपके डार्क स्किन टोन से आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अर्थात इम्यून सिस्टम सूरज के अल्ट्रावायलेट रेस से जूझने के काबिल नहीं बन जातीI ज्यादातर त्वचा से जुड़ी समस्याएं सूरज और उसकी हानिकारक यूवी रेस के कारण ही होती है इसलिए हमेशा एसएफ लगाए चाहे धूप हो या बारिश या फिर सर्दीI यदि आप बाहर जा रहे है तो एक वक्त के बाद फिर से सनस्क्रीन लगाएI 

7. ऑयली स्किन को मॉइश्चराइजेशन की जरूरत नहीं

ऐसा कई बार होता है कि महिलाएं मॉइश्चराइज़र लगाना बंद कर देते हैं खासकर की गर्मी के मौसम के वक्त क्योंकि उन्हें यह लगता है कि इससे उनकी एक्ने होने से बच जाएगी लेकिन क्या आपको पता है कि बिना मॉइश्चराइज़ किया गया त्वचा आपकी स्किन सेल्स को प्रदूषण या यूवी रेस से बचाने की जगह बर्बाद भी कर सकती हैI यदि आपकी स्किन ऑयली है तो लाइटवेट या फिर ऑयल फ्री मॉइश्चराइज़र व्यवहार करेंI

Advertisment

skin care सनस्क्रीन ऑयली स्किन ग्लाइकोलिक एसिड
Advertisment