Guide To Orgasm: जानें ऑर्गेज्म कब और कैसे होता है?

हर औरत के लिए ऑर्गेज्म अलग होता है। इसके साथ ही एक औरत अपनी लाइफ में ऑर्गेज्म को अलग-अलग तरीके से महसूस कर सकती है जिसका मतलब है कि उसे हर बार एक जैसा ही ऑर्गेज्म महसूस हो, यह जरूरी नहीं है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
orgasm1(Pinterset).png

(Image Credit: Pinterest)

What Are The Different Signs Of Female Orgasm In Female Body: हर औरत के लिए ऑर्गेज्म अलग होता है। इसके साथ ही एक औरत अपनी लाइफ में ऑर्गेज्म को अलग-अलग तरीके से महसूस कर सकती है जिसका मतलब है कि उसे हर बार एक जैसा ही ऑर्गेज्म महसूस हो, यह जरूरी नहीं है। इसे आप कह सकते हैं कि ऑर्गेज्म हर बार अलग महसूस हो सकता है। आज हम ऑर्गेज्म के बारे में ही बात करेंगे और इसके बारे में जानेंगे कि बॉडी में ऐसे क्या बदलाव होते हैं कि जिससे आपको पता चलता है कि आपको ऑर्गेज्म प्राप्त हो गया है- 

जानें ऑर्गेज्म कब और कैसे होता है?

Involuntary Contraction In Your Vagina

Advertisment

इसमें ऐसा होता है कि बिना कुछ किए आपके मसल्स कॉन्ट्रैक्ट करते हैं। यह एक पक्का सिग्नल है कि आपको orgasm हुआ है। एक पल में आप अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट हो रहे हैं और दूसरे भी पल आपको लग रहा है कि अब बस, मुझे आगे और कुछ नहीं करना है। यह भी एक सिग्नल है कि आपको ऑर्गेज्म हुआ है। बहुत सारी महिलाओं को क्लीटोरिस के पास स्टिमुलेशन महसूस होता है, यह भी एक साइन हो सकता है।

Sex Flush

यह कोई रैशेज नहीं है जो आप अपनी बॉडी में महसूस करते हैं। इसमें आपकी गाल और छाती के पास एरिया पिंकिश या लाल हो जाता है। ऐसा तब भी होता है जब आप कोई वर्कआउट करते हैं। जब आप शर्म महसूस करते हैं तब भी आपके चेहरे पर एक रेडनेस आती है जो ऑर्गेज्म का एक साइन है।

Squirting और Orgasm अलग-अलग चीजें हैं?

Squirt को हम फीमेल इजेकुलेशन भी कह देते हैं जैसा मेल के साथ भी होता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर एक महिला को Squirt हुआ है तो उसे ऑर्गेज्म भी हुआ ही होगा। यह दोनों अलग-अलग प्रोसेस हैं। यह भी हो सकता है कि एक महिला को ऑर्गेज्म हुआ है लेकिन उसे Squirt नहीं हुआ है।

अपने Pleasure पर ध्यान न दें

Advertisment

अपने प्लेजर पर भी ध्यान दें, सिर्फ पार्टनर को खुश करने के चक्कर में मत रहे।आप अपने प्लेजर को बहुत सारे तरीकों से एक्सप्रेस कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि आपको फेक आवाज करनी पड़ेगी। आवाज सिर्फ इसलिए निकालना कि आपके पार्टनर को यकीन हो जाए कि आपको ऑर्गेज्म हुआ है, यह एक तरह से झूठ हो सकता है। ऐसा मत करें और आपके लिए जो एक्सपेक्टशंस रखी जा रही हैं उन पर भी ध्यान दे क्योंकि ऑर्गेज्म बहुत तरीकों का हो सकता है। हर किसी का ऑर्गेज्म यूनिक होता है।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

sex pleasure Squirting orgasm vagina