Advertisment

Vaginal Itching: वजाइना में हो रही है खुजली तो जानें ये कुछ बातें

वजाइना का इंटरनल पैसेज फंगी और बैक्टीरिया से भरा होता है। इन आर्गनिज्म की जरूरत उस एरिया को हेल्दी और moist रखने के लिए पड़ती है। जब कुछ करने से उस एरिया में बदलाव आने लग जाता है तब वो एंग्री हो जाते हैं-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Things About Vaginal Itching

Vaginal Itching: आप खुद को एक जरूरी मीटिंग के बीच में सोचें या ट्रैवल कर रहें हैं या गेस्ट के साथ हैं या फिर बिजी दिन के बाद बेड पर जा रहे हैं और तभी अचानक से आपको वजाइना में खुजली करने का बहुत सारा मन हो रहा है। आप अपनी पोजीशन चेंज करते हैं, खुद को सीट के अगेंस्ट रब करते हैं या फिर आप वहां से इजाजत लेकर बाथरूम की तरफ भागते हैं और वहां जाकर ठंडे पानी से अपने जेनिटल पर जेट स्प्रे करते हैं तब आपको थोड़ी राहत मिलती है। कुछ समय बाद आपको फिर से यह लक्षण वापस आ जाते हैं आज के  आर्टिकल में हम वजाइनल इचिंग के बारे में जानेंगे-

Advertisment

वजाइना में हो रही है खुजली तो जाने ये कुछ बातें

वजाइना का इंटरनल पैसेज फंगी और बैक्टीरिया से भरा होता है। इन आर्गनिज्म की जरूरत उस एरिया को हेल्दी और moist रखने के लिए पड़ती है। जब कुछ करने से उस एरिया में बदलाव आने लग जाता है जैसे आप कठोर साबुन, डिटॉल केमिकल्स या फिर परफ्यूम स्प्रे और कॉस्मेटिक इस्तेमाल करते हैं तब वो एंग्री हो जाते हैं जिससे आप अनकंफरटेबल महसूस करते हैं।

क्या यह हमेशा फंगल इन्फेक्शन के कारण होता है? (Is It Always A Fungal Infection?)

Advertisment

ऐसा जरूरी नहीं है कि यह हमेशा फंगल इन्फेक्शन हो, इसके अलावा यह इन्फेक्शन, एलर्जी, स्किन इरिटेशन या फिर STI यानी सेक्शुअली ट्रांसमिशन इंफेक्शन हो सकता है।

Why Does The Itch Keeps Coming Back

गलत चेकअप (Wrong Diagnosis): ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर आपको सिर्फ वजाइना में खुजली सिर्फ फंगस के कारण हो सकती है। आपको अगर यह समस्या बार-बार हो रही है तो आपको डॉक्टर के पास जाकर इसका डायग्नोसिस जरूर करवाना चाहिए।

Advertisment

गलत ट्रीटमेंट (Inadequate Treatment): अगर आपने मेडिकेशन की डोज या फिर ड्यूरेशन में कोई गड़बड़ कर दी है तो इसके कारण भी आपको इचिनेस बार-बार हो सकती है।

ज्यादा साफ-सफाई (Excessive Cleaning): आपको इस बात को ध्यान रखने की जरूरत है कि वजाइना को हेल्दी रखने के लिए आपको फंगस और बैक्टीरिया चाहिए होते हैं ताकि आपका वजाइना नमी से भरपूर रह सके। अगर आप ज्यादा क्लीनिंग करते हैं तो इससे आपके वजाइना में बदलाव हो सकते हैं जिससे यह समस्या हो सकती है। 

वजाइना में ड्राइनेस (Dry Vagina):  ड्राई वजाइना में भी यह समस्या हो सकती है।

Advertisment

टाइट अंडरगारमेंट्स पहनना (Use of Tight Undergarments): अगर आप टाइट अंडरगारमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं और कॉटन की अंडर गारमेंट्स नहीं इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी यह समस्या हो सकती है। इसलिए हमेशा लूज अंडरगारमेंट्स ही पहने। इन्हें अच्छी तरह से साफ करें और धूप में ड्राई करें।

नीचे टाइट कपड़े पहनना (Tight Lower): अगर आपको बार-बार खुजली हो रही है तो आपको नीचे खुले कपड़े ही पहनने चाहिए।

डॉक्टर से कब मिलना चाहिए (When To Need To See The Doctor)

Advertisment

अगर आपको लक्षण बहुत बार-बार दिखाई दे रहे हैं, जिससे आपको परेशानी हो रही है या फिर लक्षण बार-बार वापस आ रहे हैं। इसके साथ ही अगर खुजली के साथ डिस्चार्ज भी हो रहा है और आपको उस एरिया के आसपास सोरनेस भी दिखाई दे रही है जिसके कारण पेन भी हो रही है। इन सब साथ में अल्सर भी दिखाई दे रहे हैं या फिर आपको सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन के बारे में पता चलता है

किन चीजों का ध्यान रखें?

  • वजाइना की अंदर से सफाई करने से बचे। इसके साथ ही Doiching वगैरा मत करें। इसके अलावा आप ठंडा पानी से सिर्फ इसकी सफाई कर सकते हैं।
  • मार्केट में जो भी इंटिमेट क्लीनिंग प्रोडक्ट मिलते हैं उन्हें मत इस्तेमाल करें।
  • कठोर साबुन, केमिकल्स और परफ्यूम्स का इस्तेमाल करना बंद करें।
  • वजाइना को रब की जगह आप PAT कर सकते हैं।
  • वजाइना को ड्राइनेस से बचने के लिए वजाइनल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
  • अपने अंडरगारमेंट्स को ड्राई और क्लीन रखें इसके साथ ही कॉटन अंडरवियर पहने और सिंथेटिक अंडरवियर को सिर्फ खास मौके पर पहन सकते हैं। इन्हें अच्छे से धोएं ताकि इसमें कोई डिटर्जेंट बाकी न रहे।
  • खुद अपने वजाइना का डायग्नोसिस मत करें। जरूरत पड़ने पर गाइनेकोलॉजिस्ट के पास जरूर जाए।
Advertisment

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

vagina Vaginal Itching fungal infection Tight Lower
Advertisment