महिलाओ के लिए Female Pleasure के बारे में क्यों हैं जानना ज़रूरी?

टॉप-विडियोज़: फीमेल बॉडी एवं फीमेल प्लेजर कई नाजुक विषय है जिनके बारे में शायद ही कोई ओपन में बात करे लेकिन इस विषय में बात करना अत्यंत आवश्यक हैI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
fo(Flo).png

What Females Need To Know About Female Pleasure? (image credit- Flo)

What Females Need To Know About Female Pleasure?: जैसे ज़माना बदल रहा है महिलाओं को अपने महत्व का अंदाजा और भी गंभीर रूप से होने लगा है और ऐसे में आज की तारीख में कई महिलाएं सामने आकर अपने शरीर और सेक्स लाइफ के बारे में खुलकर बात करती है ताकि बाकी महिलाएं भी जागरूक हो सके और प्रेरित हो अपने आवश्यकताओं को और प्लेजर को सबसे पहले महत्व देने के बारे मेंI महिलाओं को ऑर्गेज्म नहीं होती या फिर वह क्लाइमेक्स का आनंद नहीं उठा सकती यह सारी केवल कल्पना है जो कि सच नहीं हैI

क्या होता है ऑर्गेज्म?

Advertisment

ऑर्गेज्म एक एहसास है जो आप रिलीज़ के वक्त महसूस कर सकते है यदि आप किसी भी तरह से खुद को यौन रूप से उत्तेजित कर रहे हैI इसमें टच करना या फिर स्ट्रोकिंग करना या यहां तक ​​कि ओरल सेक्स भी शामिल हो सकता है चाहे आप सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करे या ना करेI यदि आप उन्हें इस्तेमाल करते है तो आपकी उत्तेजना बढ़ती रहती है और एक वक्त के बाद आपको रिलीज़ की अनुभूति होती है जो आपको अत्यंत सुकून दिलाती हैI 

क्या महत्वपूर्ण है फीमेल ऑर्गेज्म के लिए?

1. बहुत सारा फोरप्ले

यह कहा जाता है कि महिलाओं को संतुष्ट करना बहुत मुश्किल है हालांकि यह सच नहींI ज़रूरी केवल यह है कि आप उसे थोड़ा पैंपर करे, धीरे-धीरे वह माहौल बनाए जिससे की सेक्स के पहले वह मूड बनेI फोरेप्ले अत्यंत फायदेमंद माध्यम है प्लेसर प्राप्त करने के लिएI

2. ज्यादा से ज्यादा लुब्रिकेशन

ड्राई सेक्स से कभी भी ऑर्गेज्म तक नहीं पहुंच पाएंगेI उल्टा इससे आपको कई तरह के समस्या आए जैसे कि दर्द या फिर इन्फेक्शन का सामना करना पड़ सकता हैI इसलिए एक अद्भूत सेक्स की अनुभूति के लिए लुब्रिकेशन ज़रूर इस्तेमाल करेI

3. अपने पार्टनर से बात करना

Advertisment

यदि आप अपने पार्टनर के साथ एक यादगार एवं सुखद सेक्स में शामिल होना चाहते हैI तो जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ ऑनेस्ट हो उनसे बातचीत करें कि आपको कैसा लग रहा है? या फिर आपको क्या चाहिए?

4. सेल्फ-एक्सप्लोरेशन

कहां जाता है कि 77% महिलाएं मास्टरबेशन के माध्यम से ही ऑर्गेज्म प्राप्त करती हैI सभी महिलाओं के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वह अपने शरीर को पहले जाने किसी दूसरे के साथ अनुभूति को अपनाने से पहलेI वह भी क्लाइमैक्स या फिर ऑर्गेज्म का आनंद उठा सकती है जितना की एक पुरुष उठाता हैI 

किसी भी महिला के लिए ज ज़रूरी है कि वह अपने शरीर को जाने और उससे प्यार करे तभी वह पूरी तरह से खुश होगी और अपने सेक्स लाइफ का मजा उठा पाएगीI

Advertisment

मास्टरबेशन क्लाइमैक्स Female Pleasure ऑर्गेज्म