/hindi/media/media_files/tHfw0Ysa1f7txmWwhHWf.png)
Why Private Parts Are Darks (Image Credit: Boldsky Hindi)
Why Private Parts Are Darks: बहुत सारे लोग अपने शरीर में नोटिस करते हैं कि उनके प्राइवेट पार्ट उनके बाकी बॉडी पार्ट की तुलना में काले होते हैं। यह बहुत ही आम बात है क्योंकि हमारे शरीर का कलर एक प्रकार का नहीं होता उसमें हर जगह थोड़े-थोड़े वेरिएशन होते हैं। यह पिगमेंटेशन चेंज हमारे शरीर में बहुत ही कॉमन होते हैं मगर और भी कुछ डिफरेंट फैक्टर्स है जैसे कि शेविंग, सुन एक्स्पोज़र और जेनेटिक फैक्टर्स के कारण भी होते हैं।
मनुष्य के प्राइवेट पार्ट की स्किन शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में ज्यादा डार्क क्यों होती है
1. हार्मोन चेंजिंग
हम सभी प्यूबर्टी से गुजरते हैं इसलिए उस समय, हमारे बॉडी और हारमोंस में चेंजेज आते हैं जिसकी वजह से आपके प्राइवेट पार्ट और निपल्स डार्क हो जाते हैं क्योंकि प्यूबर्टी के समय शरीर में सेक्स हार्मोन बढ़ने लगते हैं, इससे मेलेनिन इंक्रीज होती है जिससे पेनिस, निपल्स, एरिओला और लेबिया पार्ट काले हो जाते हैं।
2. एजिंग और प्रेगनेंसी
प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में बहुत अधिक परिवर्तन होते हैं उसमें से कुछ हाइपरपिग्मेंटेशन और स्किन डार्कनिंग आमतौर पर होते हैं। यह परिवर्तन प्रेग्नेंट महिलाओं में 90% देखे जाते हैं। हाइपरपिग्मेंटेशन सबसे अधिक निप्पल, प्राइवेट पार्ट और पेट और कमर के बीच का क्षेत्र में होते हैं जो एक भूरे रंग की खड़ी रेखा के रूप में मौजूद होती हैं जिसे लिनिया नाइग्रा या डार्क लाइन के रूप में जाना जाता है। बहुत से लोग यह भी मानते हैं कि हाइपरपिग्मेंटेशन का इंक्रीज बॉडी में कुछ हारमोंस के कारण भी होता है।
3. फ्रिक्शन
फ्रिक्शन के कारण बट और इनर थाई की स्किन डार्क होना बहुत ही कॉमन है क्योंकि इन एरिया में बॉडी मूवमेंट के कारण सबसे ज्यादा फ्रिक्शन होता है जिसकी वजह से स्किन आपस में रब होने लगती है और उस एरिया की स्किन डार्कर हो जाती है।
4. सेक्सुअल एक्टिविटी परफॉर्मेंस के दौरान
सेक्सुअल एक्टिविटी के समय भी प्राइवेट पार्ट का कलर टेंपरेरी थोड़ा डार्क होना बहुत ही कॉमन है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जब आप सेक्सुअल रूप से एक्टिव होते हैं, जिसके कारण आपका ब्लड प्राइवेट पार्ट के तरफ फ्लो होने लगता है।
क्या प्राइवेट पार्ट को लाइट कर सकते हैं
हां, आप अपने प्राइवेट पार्ट की स्किन को लाइट कर सकते हैं। प्राइवेट पार्ट की स्किन को लाइट करने के लिए आप ब्लीच, केमिकल पील्स और लेजर जेनिटल स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट की मदद से। इन मेथड से स्किन को लाइट करना या ना करना आप पर निर्भर करता है। यह जरूरी नहीं है कि आप अपने प्राइवेट पार्ट की स्किन को लाइट करें यह आप पर डिपेंड करता है।