6 Tips For Women For A Solo Trip: महिलाओं के अकेले घूमने जाने की संख्या अब बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है। पर महिलाओं के लिए अकेले घूमने जाने में एक सबसे बड़ी समस्या है उनकी सुरक्षा। जब भी एक महिला अकेले घूमने जा रही है तो उन्हें अपनी सुरक्षा का पूरा का पूरा ध्यान रखना पड़ता है।
6 टिप्स महिलाओं के अकेले घूमने जाने के लिए
1. घूमने जाने और रहने की जगह के बारे में जानकारी रखें
आपको ख्याल रखना पड़ेगा कि आप जहां पर जा रहे हैं वह जगह आपके लिए सुरक्षित है। जाने से पहले उस जगह के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लीजिए। आप जहां पर रह रहे हैं उस जगह की भी अच्छे से जानकारी रखें।
2. सारे पैसे एक जगह ना रखें
घूमने जाने के समय एक बड़ी समस्या रहती है कि हमारे पैसे चोरी हो जाते हैं ठीक से ध्यान ना रखने की वजह से। आप इसके लिए अपने सारे पैसे एक जगह पर ना रखें। अगर आप दो बैग लेकर जा रहे हैं तो उन बैग में अपना पैसा बांट कर रखिए।
3. रात से पहले आपनी जगह पर पहुंच जाएँ
आप कोशिश कीजिए कि आप जहां पर जा रहे हैं रात होने से पहले वहां पर पहुंच जाएँ। अगर आप कहीं पर घूमने भी गए हो तो ज्यादा रात बढ़ने से पहले अपने होटल पर वापस जाएं और रात को कहीं पर अकेले ना घूमें।
4. आप अपरिचित लोगों को अपना पूरा परिचय ना दें
अक्सर कुछ अपरिचित लोग आपको आकर आपके बारे में आप कहां से हो, कहां पर रह रहे हो यह सभी सवाल आपसे कर सकते हैं। आपको अपना पूरा परिचय नहीं देना है और आपको कभी नहीं बताना है कि आप अकेले घूमने आए हो इससे आपको खतरा हो सकता है।
5. कुछ जरुरी सामान अपने बैग में रखें
आप जब अकेले जा रहे हों तो आपको कुछ जरूरी सामान आपके साथ लेकर जाना चाहिए जैसे कि लाइट, एक मिर्च की स्प्रे। अगर आप कुछ समस्या में पड़ते हैं तो यह दोनों आपकी सुरक्षा कर सकते हैं।
6. आपने आस-पास का ख्याल रखें
आपको हमेशा अपने आसपास की चीजों का ख्याल रखना पड़ेगा। आपको देखना पड़ेगा कोई आपका पीछा तो नहीं कर रहा है, कोई आप पर नजर तो नहीं रख रहा है।
आप जहां भी हो हमेशा अपने परिवार वाले और दोस्तों के साथ बात करना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि आप कहां पर हो, कैसे हो और घूमने का पूरा आनंद लीजिए।