Advertisment

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्र में पूजा के लिए जानें माताओं के मंंदिर

blogs | ट्रेवल: चैत्र नवरात्रि के वक्त में माता दुर्गा के भक्त और सभी लोग 'पूजा-पाठ' और 'रामलीला' देखने के लिए देश के अलग हिस्सों में पहुंचने लगते हैं।

author-image
Ayushi
New Update
Navratri

5 Places To Visit In Chaitra Navratri

Devi Temples To Visit In Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि हर कोई धूमधाम से मनाता है। सभी को यह त्यौहार बहुत पसंद होता है। माता दुर्गा के भक्त हर एक दिन पूजा करते ही हैं, लेकिन नवरात्रि का त्यौहार जैसे ही देश भर में शुरू होता है वैसे ही सभी भक्त माता के दर्शन के लिए निकल जाते हैं। चैत्र नवरात्रि के वक्त में माता दुर्गा के भक्त और सभी लोग 'पूजा-पाठ' और 'रामलीला' देखने के लिए देश के अलग हिस्सों में पहुंचने लगते हैं। 

Advertisment

चैत्र नवरात्रि के समय किन-किन जगहों पर जाएं

आइए जानें चैत्र नवरात्र में पूजा के लिए 5 मंदिरों के नाम :-

Advertisment

1. छतरपुर मंदिर

चैत्र नवरात्रि के समय दिल्ली में घू के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन जगह हैं। भारत देश की राजधानी में कुछ ऐसी जगह हैं जहां देश के अलग-अलग हिस्से से लोग भी पहुंचते हैं। भारत के सबसे बेहतरीन मंदिर में से एक छतरपुर मंदिर है जो माता दुर्गा का सबसे पवित्र स्थान माना गया है। चैत्र नवरात्रि के समय में यहां भक्तों की बहुत भीड़ होती है।

2. स्कंदमाता मंदिर

Advertisment

भारत के पवित्र नगरी वाराणसी में ऐसा एक शहर है जहां भगवान शिव और माता दुर्गा के बहुत सारे मंदिर मौजूद हैं। वाराणसी में आप 'काशी मंदिर' घूम सकते हैं। उसके अलावा भी वाराणसी में बहुत सारे मंदिर में दर्शन के लिए लोग पहुंचे हैं। चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन माता दुर्गा के 'स्कंदमाता' की पूजा होती है। ऐसे में अगर आप माता स्कंदमाता का दर्शन करना चाहते हैं तो आप वाराणसी जा सकते हैं।

3. कालीघाट मंदिर

सभी जानते हैं कि पश्चिम-बंगाल देश एक ऐसा राज्य है जहां दुर्गा पूजा बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। अगर आप चैत्र नवरात्रि में पश्चिम-बंगाल में घूमने का प्लान कर रहे है तो कुछ मंदिरों में भी दर्शन कर सकते हैं। देवी काली स्थापित कालीघाट मंदिर पश्चिम बंगाल के एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर में है‌‌। यह मंदिर शक्ति को समर्पित 51 शक्तिपीठों में से एक है। चैत्र नवरात्र के समय भारी संख्या में यहां भीड़ होती है।

Advertisment

4. नैना देवी मंदिर

नैना देवी मंदिर नैनीताल में स्थापित है। जो लोग नवरात्र में नैनीताल घूमने जाएं नैना देवी मंदिर में जरूर पूजा करें।

5. महागौरी मंदिर

Advertisment

चैत्र नवरात्र के आठ वें दिन में माता दुर्गा के 'महागौरी' की पूजा होती है। अगर आप माता महागौरी का दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे बेहतरीन जगह है। महागौरी मंदिर वाराणसी में स्थापित है।

Chaitra Navratri Visit चैत्र नवरात्र पूजा घूमने माता मंदिर
Advertisment