Flight Journey: हवाई सफर हर एक के लिए सपने की तरह होता है। लेकिन पहला-पहला हवाई सफर सभी के लिए उत्सुकता भरा होता है। लोग नर्वस होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि नर्वस हुए बगैर यहां बताई जा रही बातों पर गौर करें जो हवाई यात्रा के लिए जरूरी हैं। इन बातों पर गौर कर आपका सफर एक यादगार सफर बनेगा।
बहुत बार हमारा सफर इसलिए भी खराब हो जाता है कि हम कुछ बातों का ख्याल नहीं रख पाते हैं। कुछ-न-कुछ गड़बड़ हो जाती है या कोई कमी रह जाती है। फ्लाइट में सफर के दौरान कहीं ज्यादा दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसा इसलिए कि ये ट्रेन और बस के सफर से काफी अलग होता है।
क्या अलग है फ्लाइट के सफर में
अगर पहली बार फ्लाइट है आपकी, तो आपके लिए ये चीजें नई हैं, इन पर आपको गौर करना है। आइए जानें :-
संवेदनशील सामान न रखें
फ्लाइट के दौरान यात्रा करने पर आप अपने बैग में नोकीली चीजें, बैटरी, लाइटर और अन्य संवेदनशील सामान न रखें। इसके लिए आप अपने टिकट को अच्छे से पूरा पढ़ लें जिससे एयरपोर्ट पर समस्या न आए। फ्लाइट में दो तरह के बैग होते हैं। एक लगेज बैग जो आपको देना होता है और दूसरा कैरी बैग जो आप कैरी कर सकते हैं। लगेज बैग में आपको लिक्विंड और अन्य तरह की सामग्री नहीं रखनी होती है।
3 घंटा पहले पहुंचना
वैसे तो बहुत भीड़ के चलते आपको 4 घंटा पहले पहुंचना सही बताया जाता है लेकिन अगर ज्यादा भीड़ नहीं है तो 2 या 3 घंटा पहले पहुंचना सही है। ये डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए है। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 4 घंटा उचित है। यहां देरी अच्छी नहीं। ऐसा इसलिए कि फ्लाइट की यात्रा के दौरान आपको बहुत तरह की चेकिंग के साथ गुजरना होता है। गेट में चेकिंग और चेक इन के दौरान चेकिंग आदि। ऐसे में निर्धारित समय में घर से निकल जाएं।
आईडी कार्ड साथ रखना
फ्लाइट की यात्रा के दौरान आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में जब भी आप फ्लाइट की यात्रा पर निकले तो आधार चेक करना न भूलें। इसके अलावा भी आप आईडी कार्ड कैरी कर सकते हैं। ये आईडी आपकी पहचान होती है। फ्लाइट में आईडी कैरी करना बहुत आवश्यक है।
बोर्डिंग पास लेना न भूलें
फ्लाइट में चेक इन के दौरान संबंधित फ्लाइट के काउंटर में बोर्डिंग पास मिलता है। आपको इस बोर्डिंग पास को लेना होता है जिसमें सीट नंबर, फ्लाइट नंबर और अन्य जानकारी होती है। ये लिए बगैर आप प्लेन में ऐंट्री नहीें कर सकते। ऐसे में सबसे पहले बोर्डिंग पास लें।
इस तरह मुख्य बिंदुओं को फॉलो करते हुए आप अपना हवाई सफर पूरा कर सकते हैं। किसी भी फ्लाइट संबंधी समस्या आने पर आप वहां के स्टाफ से संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही जरूरी है फ्लाइट में आप समय-समय पर हैंड्स को सेनेटाइज करते रहें और मास्क लगाकर रखें।