Traveling Items: यात्रा करना तो हर किसी को बेहद पसंद होता है और साथ ही यह मज़ेदार भी होता है। यात्रा पर जानें से पहले आपकों अपनें सामान के पैकिंग के दौरान कुछ ऐसी ज़रूरी चीज़ों को रखना बहुत आवश्यक है जो आप अधिकतर समय भूल जाते होंगे। आइए इस ब्लॉग में जानें यात्रा की पैकिंग से जुड़े कुछ जरूरी सामान।
बैग पैकिंग है पहली जरूरत
जब भी घूमनें का प्लान बनता है तब सभी के मन में एक अलग सा उत्साह होता है। ट्रिप को लेकर लोग तरह-तरह के प्लान करना शुरू कर देते हैं, साथ ही वे बैग पैकिंग की भी शुरुआत धीरें-धीरें करने लगते हैं। अपने ज़रूरत से जुड़ी हर वस्तुओं को रखने के बाद सभी ख़ुद को टेंशन फ्री महसूस करतें हैं। मगर आप कुछ ज़रूरी चीज़ों से अंजान हैं जो ज़रूरत पड़ने पर सभी को परेशानी में डाल सकता हैं।
यात्रा के दौरान कौन-सा सामान ज़रूरी हैं
चाहें यात्रा कितना भी बड़ी या छोटी क्यों न हो, निम्न सामानों को आपको अपने साथ ज़रूर रखना चाहिए। हम आपको कुछ ज़रूरी चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें यात्रा के दौरान आपकों अपनें साथ ज़रूर रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए जानें:-
1. पानी की बोतल रखें
सभी जानते हैं कि पानी का महत्व यात्रा के दौरान बहुत अधिक होता है। हमेशा यात्रा के दौरान पानी का बोतल को जरूर रखें और साथ ही पानी की बोतल का सही चुनाव करें। इसके लिए आपको हमेशा थर्मो स्टील वाटर इंसुलेटेड बोतल को ही रखना चाहिए। इस बोतल में रखने से पानी 24 घंटो तक एक जैसा बना रहता है। यात्रा के समय बहुत से लोगों को काफी समय के लिए ठंडे या गर्म पानी की आवश्यकता होती है इसलिए हमेशा इसी प्रकार की बोतल का इस्तेमाल करें।
2. ज़रूरी दवाइयां
आपको यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानियां जैसे उल्टी, पेट में दर्द या अन्य बीमारी हो तो दवाइयों का होना बहुत ज़रूरी होता है। इसलिए आपको अपनी दवाइयों को यात्रा के दौरान ले जाना बहुत ज़रूरी है। आप यात्रा के दौरान कहीं से भी दावा ले सकते हैं। आप अपनी दवाइयों को पहले से ही अपने सामान में रख लें तो ज्यादा अच्छा होगा।
3. एक छोटा बैग रखें
यात्रा करने के दौरान साथ में एक छोटा साइड बैंग ज़रूर रखना चाहिए। बैंग उतना ही छोटा रखें जितना आप कहीं भी जाने पर कैरी कर सकेंगे। आप अपने परिवार के साथ हों या फिर अकेले सफर कर रहे हों, एक छोटा बैग अपने साथ जरूर लें। बैग में अपना छोटा-मोटा ज़रूरी सामान रखें। जैसे–रूमाल और दवाइया आदि। बैग में आप खुल्ले पैसे भी रख सकते हैं।
4. सेफ्टी पिन और सुई-धागा रखें
यात्रा करने के दौरान आप अपने साथ सेफ्टी पिन और सुई-धागा रखें। कई बार घूमने के दौरान कपड़े फट जाते हैं या फिर जूता-चप्पल टूट जाता है। ऐसे में सेफ्टी पिन या सुई-धागा काम में लिया जा सकता है। ये चीज़ हमारे लिए उस वक्त काम आ सकती है।