Haridwar Journey: अगर आप घर पर बोर हो रहे हों तो हरिद्वार की यात्रा कर सकते हैं। हरिद्वार का मूल अर्थ है हरि का द्वार । यानि ये पवित्र स्थलों में आता है। उत्तराखंड राज्य में स्थित हरिद्वार पर्यटकों के लिए बहुत खूबसूरत जगह है। हरिद्वार से कुछ ही दूरी पर स्थित है ऋषिकेश जिसकी भी अपनी महिमा है। हरिद्वार जाने पर ऋषिकेश भी घूमा जा सकता हैै।
हरिद्वार में प्रवेश लेते ही आपको एक अलग ही आनंद महसूस होगा। दूर-दूर तक दिखते प्रकृति के दृश्य, और खूूूबसूरत मंदिरों और आश्रमों के नजारे वहीं बीच में स्थित गंगा मां। हर एक की छवि एकदम निराली। अब बात करते हैं हरिद्वार में देखने लायक क्या चीजें हैं।
हरिद्वार में क्या देखें
हरिद्वार में कहना गलत न होगा, मंदिरों और आश्रमों के भव्य स्थल हैं। सबसे पहले यहां क्या देखें, आइए जानें :-
दूर-दूर तक दिखते घाट
यहां पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर आप घाट देख सकते हैं। कुंभ के बाद यहां पर घाटों का सौंदर्यीकरण किया गया है जिससे घाट बहुत ही भव्य और खूूबसूरत दिखते हैं। आप सुबह-सुबह इन घाटों में जाकर आनंद ले सकते हैं। घाटों के किनारे सुबह-सुबह बैठने पर आपको एक अलग ही सुकून मिलेगा।
हरि की पौड़ी
ये वो स्थान है हरिद्वार का जहां पर गंगा आरती का आयोजन होता है। ये गंगा आरती देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। बहुत ही भव्यता से यहां गंगा आरती का आयोजन होता है। इसके साथ ही इसकी अपनी एक प्राचीन कथा भी है। वहीं हरि की पौड़ी वो स्थान है जहां मां गंगा सबसे पहले पहाड़ों को छोड़ मैदानी इलाके में आती हैं। मान्यतानुसार यहां का पानी पवित्र माना जाता है और बहुत से लोग इसे पूजा हेतु अपने घर पर भी ले जाते हैं।
मनसा देवी मंदिर
ऐसे ही भव्य स्थलों में आता है मां मनसा का मंदिर। ये मंदिर दूर पहाड़ों पर स्थित है जिसपर जाने का एक अलग ही आनंद है। भक्तगण यहां अपनी मनौती मांगते हैं और पूजा-अर्चना को आते हैं। गुलाबी रंग से रंगा ये मंदिर नीचे से ही दिखाई दे जाता है और जाने में इसके मार्ग और ऊपर से नीचे की ओर दिखती दूर-दूर तक मां गंगा के अलग ही दृश्य होते हैं। वहीं मनसा देवी मंदिर जाने के दौरान बहुत से बंदर भी मार्ग में मिल सकते हैं। ऐसे में लाल रंग या कुछ खाने-पीने का समान बैग के अंदर ही रखें। अन्यथा बंदर छीन सकते हैं।
दक्ष प्रजापति मंदिर
इसकी भी अपनी प्राचीन कथा है। ये मंदिर सती के पिता राजा दक्ष के नाम पर बनाया गया है। सावन के महीने में इस मंदिर की महिमा और बढ़ जाती है।
इसके साथ ही हरिद्वार यात्रा में जो देखने लायक जगहें हैं वे हैं चंडी देवी मंदिर, पतंजलि योगपीठ, माया देवी मंदिर, राजाजी नेशनल पार्क और हरिद्वार में स्थित प्राकृतिक दृश्य। यहां पर कहीं पर भी बैठने पर आप एक अलग ही अनुभव महसूस करेंगे।