/hindi/media/media_files/2024/12/18/nZjrevHEIb2ykN0zyQgd.png)
file image
आज के समय में बच्चे घर के काम को बोझ की तरह समझते हैं, उन्हें घर का काम और मदद करना बोरिंग और उनके मतलब का नहीं लगता हैं, ऐसे में उन्हें घर का काम सिखाना parents के लिए जरूरी हो जाता हैं कि घर के काम में हिस्सेदारी देना भी उतना आवश्यक हैं जितना पढ़ाई और खेलना। इसके लिए आज के माता-पिता कुछ तरीके जो creative हो, अपने काम करते समय अपना सकते हैं, जिससे उन्हें काम उबाऊ न लगकर, मजेदार और बड़ा उपयोगी लगे।
Parenting Tips: कैसे सिखाएं बच्चों को घर के काम में हाथ बाँटना ?
आइए, जानते हैं कुछ टिप्स जो बच्चों के लिए काम को बना दे मजेदार:
1. घर के काम को मनोरंजक बनाना
आप घर के काम करते समय बच्चों को अपने साथ शामिल करें और उन्हें हाथ बांटने को कहे। अगर वे न कहे तो उन्हें इसे मनोरंजक तरीके से करने को कहे, जैसे उन्हें संगीत या म्यूजिक लगाकर, आपस में प्रतियोग्ता करकर जल्दी करने को कहे इससे उन्हें यह टास्क की तरह लगेगा, जिससे वे इसे इन्जॉय भी करेंगे।
2. काम को skill की तरह बताना
अक्सर माता-पिता भी घर की जिम्मेदारी को बोझ की तरह देखते हैं, जिससे बच्चों पर भी वैसा असर पड़ता हैं। अगर माता-पिता इसे skill की तरह बताएं और जीवन के लिए जरूरी और लाभदायक तरीके से उनके सामने रखे, बच्चे उन्हें भी मन लगाकर करेंगे।
3. काम को बच्चों में कहानी की तरह बताना
घर के काम बच्चों को जिम्मेदारी और अनावश्यक की जगह मनोरंजक और कहानी की तरह बताएं। बच्चों के Favorite कार्टून character की कहानी या fairytail जो बच्चों को अच्छी सीख दें जरूर सुनाएं। इससे बच्चे motivate महसूस करेंगे।
4. काम करने के बाद उनकी तारीफ जरूर करें
बच्चों को काम के बाद तारीफ करे या उन्हे अवॉर्ड दें, जो भले chocolate हो या कोई छोटा सा appreciation उन्हें यह देखकर खुशी और वैलिडेट महसूस होता हैं। अक्सर माता-पिता बच्चों को उनकी success चाहे वह छोटी हो appreciate नहीं करते यह उन्हें demotivate करता हैं, इसलिए उन्हें समय समय पर सराहें और जब भी आगे से आपकी मदद करें तो उन्हें शाबासी भी दें, जिससे उनका मनोबल भी बढ़ता हैं।
5. सभी सदस्यों को काम में शामिल करें
जब भी आप करें या न कर रहे हो बच्चे को अकेला करने को न कहे, आप भी उनके साथ शामिल हो और उनका मनोबल बढ़ाए। बच्चे इसे पूरे परिवार की बराबर और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के तौर पर देखते हैं और इसे फॅमिली टाइम और मेमोरी के रूप में भी देखते हैं।
6. काम को थोड़ा टास्कफुल और creative बनाएं
बच्चों को creative activities करना बेहद पसंद होता हैं, जब भी उन्हें टास्क मिलता हैं वे उसे बड़े चाव और मन लगाकर करते हैं, ऐसे में वे उसे पूरे मन और शक्ति से करते हैं, उनके लिए यह खेल की तरह भी बन जाता हैं। इसलिए बच्चों को अपने साथ शामिल करने के लिए थोड़ा imagination एण्ड creativity का भी प्रयोग करे। यह उनको मनोरंजक और मनोबल दोनों बढ़ाने वाला लगता हैं।