Advertisment

कैसे Busy Parents अपने बच्चों के लिए समय निकाल सकते हैं?

खासतौर पर बच्चों पर ध्यान देना कामकाजी माँ-बाप के लिए एक बड़ा चैलेंज बन जाता है। वे अपने बच्चों को समय देना चाहते हैं लेकिन दे नहीं पाते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे बिजी पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए समय निकाल सकते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Parents

Image Credit: TOI

How Busy Parents Can Spend Quality Time with Kids: आजकल के दौर में हर कोई बिजी है। पैसे की दौड़ में शामिल होना किसी की मजबूरी है तो किसी का शौक। ऐसे में रिश्तों की अहमियत पैसों की चमक के आगे कहीं फीकी दिखाई देती है। रोजमर्रा की भागदौड़ में अपनों के लिए समय निकालना बहुत मुश्किल है। खासतौर पर बच्चों पर ध्यान देना कामकाजी माँ-बाप के लिए एक बड़ा चैलेंज बन जाता है। वे अपने बच्चों को समय देना चाहते हैं लेकिन दे नहीं पाते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे बिजी पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए समय निकाल सकते हैं-

Advertisment

कैसे Busy Parents अपने बच्चों के लिए समय निकाल सकते हैं?

अनुसूची बनाकर 

एक कहावत है कि कोई चाहे कितना भी बिजी हो लेकिन अपनों के लिए समय निकाल ही लेता है। ऐसे ही हम अगर चाहेंगे तो अपने कामकाज के समय के अनुसार सूची बनाकर बच्चों के लिए समय निकाल सकते हैं। इस समय का इस्तेमाल हम बच्चों को कहीं घुमाने के लिए कर सकते हैं। अगर आपको लंबे समय जैसे 8 10 दिन की छुट्टी मिल जाये तो आप किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन जैसे पहाड़ों या बीच का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। ऐसे ट्रिप पर बच्चों के साथ मस्ती करते हुए आपको उनके करीब होने का मौका भी मिलेगा और बहुत सारी ऐसी बातें जानने को मिलेंगी जो वैसे बच्चे कभी भी आपके साथ शेयर नहीं करेंगे। आप इस ट्रिप की प्लानिंग में बच्चों को शामिल करके उन्हें जरुरी महसूस करा सकते हैं। इससे बच्चों के अंदर जिम्मेदारी की भावना आएगी और वे आपको अच्छे से समझेंगे।

Advertisment

मूवीज, पिकनिक या ड्राइव प्लान करके 

अगर आपको ज्यादा लंबी छुट्टी नहीं भी मिली है तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अपनी दिनचर्या में से मूवी, कॉमेडी शो या कोई भी लाइव इवेंट प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधे या एक दिन की छुट्टी भी काफी है। आप इसके साथ साथ लंच या डिनर भी प्लान कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो लॉन्ग ड्राइव या पिकनिक भी जा सकते हैं। ऐसे बच्चे आपके साथ समय व्यतीत करेंगे जिससे आपका उनके साथ रिश्ता बनेगा। आप उनके साथ सहज महसूस करेंगे। बच्चे भी आपके साथ बेझिझक होकर बातचीत कर सकते हैं। 

घर पर रह कर एन्जॉय करें 

Advertisment

अगर आप चाहते हैं कि आपका बजट कम रहे और थकान भी ना हो तो आप घर पर रह कर भी एन्जॉय कर सकते हैं। आप कुकिंग कर सकते हैं जिसमें बच्चों को शामिल करके आपको उनके साथ मस्ती का मौका मिलेगा और बच्चे कुछ नया भी सीखेंगे। ऐसे आपकी बॉन्डिंग बच्चों के साथ और भी मज़बूत होगी। अगर आप घर पर खाना नहीं बनाना चाहते हैं तो बाहर से ऑर्डर कर सकते हैं। इसके साथ साथ टी आप कोई गेम या फन एक्टिविटी करके भी एन्जॉय कर सकते हैं। आप बच्चों के साथ उनकी हॉबीज जानकर भी फॉलो कर सकते हैं। इससे बच्चों को खुद को एक्स्प्लोर करने का मौका मिलेगा। 

ऐसा जरुरी नहीं है कि आपको बच्चों के साथ समय व्यतीत करने के लिए किसी वजह की जरुरत पड़े। आपको जब भी मौका मिलें तो उनके साथ समय व्यतीत कर सकते हैं। इससे बच्चे आपसे भागेंगे नहीं बल्कि आपके साथ खुलकर बात करेंगे। एक साथ समय व्यतीत करने से आपका उनके साथ रिश्ता तो मजबूत होगा ही साथ में आप उनकी मुश्किलें भी समझ सकेंगे। इसके अलावा आपकी भागदौड़ भरी जिंदगी में यह एक रिफ्रेशमेंट का भी काम करेगा।

parenting Children Care And Parenting parenting Suggestion
Advertisment