Advertisment

पेरेंट्स अपने बच्चें को ये Phrases जरूर बोलें

यह बहुत ज्यादा मैटर करता है कि पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ कैसे बात और व्यवहार करते हैं। इसलिए पेरेंट्स को अपने शब्दों का सही चुनाव जरूर करना चाहिए क्योंकि बच्चे बहुत ज्यादा सेंसिटिव होते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Parents

Powerful phrases parents can tell the kids: यह बहुत ज्यादा मैटर करता है कि पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ कैसे बात और व्यवहार करते हैं। इसलिए पेरेंट्स को अपने शब्दों का सही चुनाव जरूर करना चाहिए क्योंकि बच्चे बहुत ज्यादा सेंसिटिव होते हैं। वह वैसे ही इंसान बन जाएंगे जैसे ये उनके साथ पेश आएंगे। यह बात बहुत कम पेरेंट्स समझते हैं। ज्यादातर तो यही देखा जाता है कि पेरेंट्स बच्चों को अपने हिसाब से बड़े करते हैं और उन पर अपना अधिकार समझते हैं। उन्हें लगता है कि हमने बच्चों को जन्म दिया है तो अब हम उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं। आज हम कुछ ऐसे phrases के ऊपर बात करेंगे जो एक पैरेंट होने के नाते आपको अपने बच्चों को बोलनी चाहिए-

Advertisment

पेरेंट्स अपने बच्चें को ये Phrases जरूर बोले 

हम आपको वैसे ही प्यार करते हैं जैसे आप हैं

जब बच्चा खुद को स्वीकार नहीं कर पाता है और अपनी चॉइस के लिए खुद पर डाउट करता है तो इसका मतलब यह है कि उसे किसी ने यह नहीं बोला है कि उसे वैसे ही रहना चाहिए जैसे वह है। इसलिए अपने बच्चे को बोलना शुरू करें कि वह खुद को स्वीकार करें और उन्हें दूसरों की वैलिडेशन के लिए खुद में कुछ भी बदलाव करने की जरूरत नहीं है। हम अपना मूल रूप कभी भी बदल नहीं सकते हैं। इसलिए पेरेंट्स को यह जरूर कहना चाहिए कि बच्चा जैसा भी है लेकिन हम उससे प्यार करते हैं। 

Advertisment

हम आपको सुन रहे हैं

आपको बच्चे को जरूर सुनना चाहिए। जब आप बच्चों की बात सुनते हैं तब आप उनके बहुत ज्यादा करीब आ जाते हैं। आपको हमेशा बच्चों को यह बोलना चाहिए कि आप उनकी बात सुन रहे हैं और आप उनके लिए हमेशा अवेलेबल है। आपसे आकर कभी भी बात कर सकते हैं। उन्हें आपसे बात करने के लिए सोचने की जरूरत नहीं है और न ही आप उन्हें जज करेंगे। अगर आप यह बात बच्चे को बोलेंगे तो बच्चा कभी भी बातें छुपाएगा नहीं और हमेशा खुलकर आपके साथ हर तरीके की बातचीत करेगा।

गलती करना बुरी बात नहीं

Advertisment

बचपन में गलती होने पर बच्चों को डांटना बिल्कुल भी सही नहीं है। इससे बच्चा गलती करने से डर जाता है और फिर  करने की कोशिश करता है। ऐसे में आप बच्चे को बोल सकते हैं कि गलतियां सब लोगों से होती हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है और डरने वाली भी बात नहीं है। सबसे जरूरी बात है कि गलतियों से हम सीखे और उन्हें दिखाएं हमारा पैटर्न बन जाती है तो हम कभी भी खुद में बदलाव नहीं कर पाते हैं और हमेशा लाइफ में स्ट्रगल करते रहते हैं।

हम आपको प्यार करते हैं

कई बार पेरेंट्सबच्चों के सामने शर्त रख देते हैं कि अगर वे उनका कहा नहीं मानेंगे तो तभी उन्हें प्यार मिलेगा या फिर तभी आप उसे कोई चीज खरीद कर देंगे लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।  बच्चों को कुछ भी ऐसा स्पेशल करने की जरूरत नहीं है ताकि उसे पेरेंट्स का प्यार मिल पाए। बच्चों को अनकंडीशनल लव मिलना बहुत जरूरी है ताकि वह दूसरों को भी बिना मतलब से प्यार कर पाए।

Advertisment

हर कोई आपका दोस्त नहीं हो सकता

बच्चों को यह भी समझना बहुत जरूरी है कि हर कोई आपका दोस्त नहीं हो सकता है और ना ही हर व्यक्ति उनसे खुश हो सकता है। इसलिए सबसे पहले उन्हें खुद को प्राथमिकता देनी चाहिए। अगर वे दूसरों को खुश करने की कोशिश करेगै तो इस दौड़ में खुद को कहीं खो देंगे। इसलिए बच्चों को कभी भी दूसरों के अनुसार खुद को नहीं बदलना चाहिए बल्कि खुद पर विश्वास करना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति उनका साथ देना चाहेगा तो वह हर स्थिति में साथ खड़ा रहेगा।

Advertisment