Advertisment

Eyeliner Hack: 5 आइलाइनर हैक जो हर लड़की को पता होना चाहिए

आइलाइनर मेकअप का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आपकी आँखों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने में अहम भूमिका निभाता है। इसे सही तरीके से लगाने से आपकी आँखों की सुंदरता और भी बढ़ जाती है।

author-image
kukshita kukshita
New Update
Eyelinerar

image credit: freepik.com

5 Eyliner Hack You Must Know: आइलाइनर मेकअप का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आपकी आँखों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने में अहम भूमिका निभाता है। इसे सही तरीके से लगाने से आपकी आँखों की सुंदरता और भी बढ़ जाती है। चाहे आप पार्टी में जा रही हों या फिर डेली वियर लुक के लिए तैयार हो रही हों, आइलाइनर आपका लुक कंप्लीट करता है। लेकिन सही तरीके से आइलाइनर लगाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। कई बार आइलाइनर लगाने में गड़बड़ हो जाती है या फिर दोनों आँखों का आइलाइनर एक जैसा नहीं दिखता। आजकल बाजार में कई तरह के आइलाइनर उपलब्ध हैं—लिक्विड, जेल, पेंसिल और पेन फॉर्म में। हर तरह के आइलाइनर को उपयोग करने का तरीका अलग होता है, लेकिन कुछ बेसिक हैक्स हर तरह के आइलाइनर के लिए काम आते हैं। 

Advertisment

आइलाइनर लगाने के 5 हैक 

1. टेप का इस्तेमाल

आइलाइनर की लाइन सीधी और बराबर बनाने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपनी पलक पर आंख के बाहरी कोने से लेकर भौं तक एक पतला टेप लगाएं। अब इस टेप के ऊपर अपनी पसंद का आइलाइनर लगाएं। टेप हटाने पर आपको एक बिल्कुल सीधी और परफेक्ट लाइन मिलेगी।

Advertisment

2. स्पून का उपयोग

स्पून का इस्तेमाल करके आप आइलाइनर की लाइन को और भी स्मूद बना सकती हैं। आंख के बाहरी कोने से स्पून को रखें और धीरे-धीरे आंख के अंदर की ओर खींचें। स्पून के किनारे का इस्तेमाल करके आप आइलाइनर की लाइन को और भी पतला या मोटा बना सकती हैं।

3. कॉटन बड का इस्तेमाल

Advertisment

आइलाइनर लगाने के बाद अगर कोई लाइन गलत हो जाए तो आप कॉटन बड की मदद से उसे सही कर सकती हैं। कॉटन बड को मेकअप रिमूवर में डिप करके गलत लाइन को धीरे से हटा दें।

4. व्हाइट आइलाइनर का इस्तेमाल

आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आप व्हाइट आइलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपनी निचली पानी की लाइन पर थोड़ा सा व्हाइट आइलाइनर लगाएं। इससे आपकी आंखें बड़ी और चमकदार दिखेंगी।

Advertisment

5. पेंसिल आइलाइनर का इस्तेमाल

अगर आप अभी-अभी आइलाइनर लगाना सीख रही हैं तो पेंसिल आइलाइनर आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। पेंसिल आइलाइनर को लगाना आसान होता है और इसे हटाना भी आसान होता है। आप पेंसिल आइलाइनर का इस्तेमाल करके अपनी आंखों को अलग-अलग शेप दे सकती हैं।

beauty tips beauty Beauty For Girls Beauty Blog Beauty Essentials beauty business Beauty Advice Beauty and Health
Advertisment