Advertisment

Skincare: जानें घर पर बने प्रोडक्टस के फायदे

त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए कई प्रोडक्टस बाजार में आसानी से मिल जाते हैं जो केमिकल वाले होते हैं और कही न कही आपके त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए आप घर पर बनाई चीजों का इस्तेमाल करें जो आपके त्वचा को बहुत सारे फायदे देने मे मदद करता है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Benefits Of Using Homemade Ingredients For Skin

Benefits Of Using Homemade Ingredients For Skin (Image Credit: Pinterest)

Skincare: त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए कई ऐसे प्रोडक्टस बाजार मे आसानी से मिल जाते हैं लेकिन वह केमिकल वाले होते हैं जो कही न कही आपके त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए आप घर पर बनाई चीजों का इस्तेमाल करें जो आपके त्वचा को बहुत सारे फायदे देने मे मदद करता है। 

Advertisment

जानें घर पर बने प्रोडक्टस के फायदे  

1. Safe 

घर पर बनाए इंगरेडियनट्स से कोई भी फेस स्क्रब या मास्क का इस्तेमाल आपके त्वचा के लिए सेफ होता है जो कोई तरह का नुकसान नहीं करता है। यह केमिकल फ्री होता है जिस कारण आपके त्वचा में कोई तरह की समस्या नहीं होती न कोई इरिटैशन या रेड्निस जैसे समस्या का सामना करना पड़ता है। यह घर पर बना होता है जिस कारण यह काफी नेचुरल रहता है और त्वचा के लिए सुरक्षित होता है। 

Advertisment

2. Natural Nutritious 

घर पर बनाए कोई भी स्क्रब या मास्क मे जो इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल होता है वह आपके हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है और साथ ही यह त्वचा के लिए भी काफी बेहतर है। घर पर बने स्किनकेर प्रोडक्टस मे इस्तेमाल किए चीजें जैसे हल्दी, शिया बटर, नारियल तेल जो कई न्यूट्रीयनट्स से भरपूर होते है और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते है। 

3. Skin Friendly 

Advertisment

घर पर बने स्किनकेर मे जो इंग्रेडिएंट्स होते है वह त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। इसमे कोई भी तरह का केमिकल्स नहीं होता है न ही कोई पेस्टिसईडेस या फर्टिलाइज़र्स होता है। जैसे बाजार से खरीदे महंगे केमिकल वाले प्रोडक्टस आपके त्वचा को कुछ देर के लिए सुंदर बनाते है वही घर पर बने प्रोडक्टस आपको लंबे समय तक खूबसूरत दिखाने मे मदद करता है। 

4. Effective 

घर के बने प्रोडक्टस काफी ईफेक्टिव होते है जो बिना किसी नुकसान के आपको कई फायदे प्रदान करते है। यह लंबे समय तक फायदे को बरकरार रखता है और कई त्वचा से जुड़े समस्या से दूर रखने मे मदद करता है। 

Advertisment

5. Affordable 

घर पर बने प्रोडक्टस काफी ज्यादा सस्ते होते है जो आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते है। यह कई महंगे प्रोडक्टस के तुलना मे बहुत एफोरडेबल होते है। घर पर प्रॉक्टस बनाने के लिए जो भी इंग्रेडिएंट्स की जरूरत होती है वह आपको आसानी से किचन मे मिल जाता है। 

Advertisment