Advertisment

Hair Care: जानें बालों में नेचुरल मेहंदी लगाने के फायदे

सफेद बालों को ठीक करने, डैंड्रफ को कम करने और बालों में एक नेचुरल शाइन देने के लिए अक्सर लोग मार्केट में मिलने वाले डाई का इस्तेमाल करते है।आईए जानते हैं कि बालों में नेचुरल मेहंदी लगाने के क्या फायदे होते हैं?

author-image
Anshika Pandey
New Update
Benefits Of Using Natural Henna In Hair

(Image credit: Pinterest)

Benefits Of Using Natural Henna In Hair: समय से पहले बालों का सफेद होना आजकल के टीनएजर्स में काफी नॉर्मल हो गया है। इसका कारण अधिक धूप से होने वाला डैमेज, केमिकल युक्त शैंपू और प्रोडक्ट हो सकता है। अधिक स्ट्रेस के कारण भी सफेद बाल की समस्या आ सकती है। सफेद बालों को ठीक करने, डैंड्रफ को कम करने और बालों में एक नेचुरल शाइन देने के लिए अक्सर लोग मार्केट में मिलने वाले डाई का इस्तेमाल करते हैं। जो की केमिकल युक्त होती है इसका एक अच्छा अल्टरनेटिव नेचुरल मेहंदी है आईए जानते हैं कि बालों में नेचुरल मेहंदी लगाने के क्या फायदे होते हैं?

Advertisment

जानें बालों में नेचुरल मेहंदी लगाने के फायदे 

1. नो केमिकल

बाजार में मिलने वाली डाई में बहुत अधिक केमिकल पाया जाता है। जिससे कि बालों की नेचुरल शाइन चली जाती है यह केमिकल बालों को बहुत अधिक डैमेज करता है। जिससे  हेयर लॉस जैसी समस्या भी हो सकती है। जबकि नेचुरल मेहंदी में कोई भी केमिकल नहीं पाया जाता है यह कुदरती तरीके से बालों को कलर करता है। 

Advertisment

2. नो साइड इफेक्ट 

नेचुरल मेहंदी में कोई भी केमिकल ना होने के कारण साइड इफेक्ट नहीं होते। यह बालों को नेचुरली नरिश करता है और बिना केमिकल के ही बालों को एक खूबसूरत कलर देता है। साथ ही इसे लगाना भी आसान होता है। 

3. बालों में देता है शाइन

Advertisment

नेचुरल मेहंदी इस्तेमाल करने से बालों में एक अलग चमक आती है। बाल खूबसूरत और शाइनी हो जाते हैं। यह बालों के डैमेज पार्ट को रिपेयर करने का काम करता है जिससे बालों की नेचुरल शाइन वापस आ जाती है। 

4. बालों को करता है स्मूद और सिल्की 

नेचुरल मेहंदी इस्तेमाल करने से बाल सिल्की और स्मूद हो जाते हैं क्योंकि यह बालों के डैमेज और स्प्लिट एंड को ठीक करता है। नेचुरल मेहंदी इस्तेमाल करने से बालों में फ्रिज कंट्रोल भी होता है। साथ ही हेयर ग्रोथ भी अच्छी होती है।

Advertisment

5. नेचुरल कंडीशनर

मेहंदी बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है क्योंकि यह बालों में होने वाले एक्सेस तेल को निकाल देता है, ठंडक देता है और बालों को नरिश करता है। मेहंदी लगाने से रिलैक्सेशन भी होता है।

Benefits Of Mehendi Henna
Advertisment