Advertisment

Chemical Hair Dye: जानिये कैमिकल हेयर डाई से होने वाले नुकसान

हैल्थ: हेयर कलर या डाई कई तरह के हानिकारक कैमिकल्स की मदद से बनाए जाते हैं जो बालों को रंगने में तो मदद करते हैं लेकिन हेल्थ के लिए कई तरह से नुकसानदायक होते हैं। आइये इस ब्लॉग में जानते हैं कि केमिकल हेयर डाई के क्या नुकसान हो सकते हैं।

author-image
Priya Singh
New Update
Chemical Hair Dye(HerZindagi)

Know The Disadvantages Of Chemical Hair Dye (Image Credit - HerZindagi)

Know The Disadvantages Of Chemical Hair Dye: आज कल के समय में लोगों के बाल कम उम्र में ही सफ़ेद होने लगे हैं। बाल सफ़ेद होना लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है। कम उम्र में बाल सफ़ेद होने की वजह से ज्यादातर लोगों को अपने बालों को ब्लैक और नेचुरल कलर में दिखाने के लिए हेयर कलर या हेयर डाई का इस्तेमाल करना पड़ता है। ये हेयर कलर या डाई कई तरह के हानिकारक कैमिकल्स की मदद से बनाए जाते हैं जो बालों को रंगने में तो मदद करते हैं लेकिन हेल्थ के लिए कई तरह से नुकसानदायक भी होते हैं। ये कई तरह की एलर्जी, स्किन डिजीज या बाल झड़ने आदि का कारण बन जाते हैं। आइये जानते हैं कि केमिकल हेयर डाई के क्या नुकसान हो सकते हैं। 

Advertisment

ये हैं केमिकल हेयर डाई से होने वाले नुकसान

1. बालों को नुकसान 

कैमिकल कलर बालों की संरचना को नुकसान पहुंचाते हैं। डाई में मौजूद रसायन बालों की नेचुरल नमी और आयल को छीन सकते हैं, जिससे सूखापन और बाल टूटने की समस्या हो सकती है।

Advertisment

2. एलर्जिक रिएक्शन 

कुछ लोगों को हेयर डाई में होने कैमिकल्स से एलर्जी हो सकती है। जिसकी वजह से उन्हें खुजली, रेडनेस, स्वेलिंग और यहां तक कि चकत्ते और छाले जैसे लक्षण भी हो सकते हैं।

3. हेल्थ प्रॉब्लम  

Advertisment

हेयर डाई में अमोनिया, पेरोक्साइड, पी-फेनिलेनेडियम (पीपीडी) और रेसोरिसिनॉल जैसे हानिकारक कैमिकल्स होते हैं। इन रसायनों के लंबे समय तक संपर्क में रहने से आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

4. सिर की स्किन में प्रॉब्लम

कैमिकल वाली हेयर डाई सिर की स्किन में जलन पैदा कर सकती है, सिर की स्किन बहुत ही कोमल और सेंसिटिव होती है जिस कारण से आपको असुविधा और खुजली भी महसूस हो सकती है।

Advertisment

5. बाल कमजोर होना 

जब बालों को बार-बार रंगा जाता है, तो इससे रसायनों का ज्यादा इस्तेमाल हो जाता है और समय के साथ यह कैमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिससे बाल ड्राई हो सकते हैं और पहले से ज्यादा कमजोर भी हो सकते हैं।

6. आखों पर प्रभाव

कैमिकल वाले हेयर डाई का बार-बार इस्तेमाल करने से इसका प्रभाव आपकी आँखों पर भी पड़ता है। इससे आपको देखने में समस्या हो सकती है और साथ ही आपको सिर दर्द जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

नुकसान Disadvantages Chemical Hair Dye हेयर डाई
Advertisment