Advertisment

Beauty Tips: जानें क्या है विटामिन C के चेहरे पर अप्लाई करने के फायदे

अगर आप स्किनकेयर करते हैं तो आपने विटामिन सी के बारे में तो सुना ही होगा। सीरम और सप्लीमेंट्स में आते ये विटामिन आपके चेहरे और स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। आइये इस ब्लॉग में जाने विटामिन सी को अपने चेहरे पर अप्लाई करने के क्या फायदें हैं

author-image
Ayushi Jha
New Update
Vitamin C

(Image source: Everyday Health)

Benefits Of Vitamin C: अगर आप स्किनकेयर करते हैं या जानकारी रखते हैं तो आपने विटामिन सी के बारे में तो सुना ही होगा। सीरम और सप्लीमेंट्स में आते ये विटामिन आपके चेहरे और स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। आपके स्किनकेयर के रूटीन में विटामिन सी को जोड़ने के कईं फायदें हो सकते हैं। आइये इस ब्लॉग में जाने विटामिन सी को अपने चेहरे पर अप्लाई करने के क्या फायदें हैं और कैसे ये आपकी मदद कर सकता है एक स्वस्थ स्किन बनाने में। 

Advertisment

जानें क्या है विटामिन C के चेहरे पर अप्लाई करने के फायदे

1. स्किन को ब्राइटेन करता है 

विटामिन सी को चेहरे पर लगाने से चेहरा ब्राइट होता है। गहरे निशान और हाइपर पिगमेंटेशन कम होता है और डार्क स्पॉट्स को भी कम करता है। 

Advertisment

2. कोलेजन प्रोडक्शन करता है 

विटामिन सी को चेहरे पर लगाने से कोलेजन का सिंथेसिस बढ़ता है जो की स्किन की इलास्टिसिटी को और भी मज़बूत करता है और फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करता है। इससे चेहरा और भी यंग दिखने लगता है। 

3. एंटीऑक्सीडेंट प्रोटेक्शन देता है 

Advertisment

यह स्किन को प्री मेच्योर एजिंग और रिपेयरिंग करता है। एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन के डैमेज को रिपेयर करता है और उसे उन रेडिकल्स से मुक्त करता है जिससे हमारा स्किन ख़राब होता है। 

4. हाइड्रेटेड रखता है 

विटामिन सी आपके चेहरे के त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। यह लगाने से स्किन से मॉइस्चर बहार नहीं निकलता और स्किन में ही लॉक्ड रहता है जो उसे प्लम्पी और हाइड्रेटेड ही रखता है। 

Advertisment

5. दाग और निशानों को हल्का करता है 

विटामिन सी चेहरे के डार्क स्पोर्ट और ब्लेमिशेस को हल्का करता है सेल टर्नओवर को बढ़ा कर और नई सेल्स को हीलिंग के लिए प्रमोट करके। 

6. स्किन टोन को इवन करता है 

Advertisment

यह चेहरे पर लगाने से आपका स्किन टोन एक समान हो जायेगा। विटामिन सी आपके चेहरे से डिस्कलोरेशन कम करता है और पुरे चेहरे को एक टोन में ले आता है। 

7. सन डैमेज को रिपेयर करता है 

यह आपके चेहरे को सूरज के किरणों से हुए सन डैमेज को रिपेयर करने में मदद करता है। ये सन बर्न्स से भी आराम देता है और स्किन को साफ़ करता है। 

Advertisment

8. एंटी-फ्लैमटोरी फायदें 

यह स्किन पर एक्ने कैसे फ्लैमटोरी परेशानियों से आराम देता है। स्किन को शांत और इर्रिटेशन से फ्री करता है और आराम देता है। 

Vitamin C
Advertisment