Advertisment

Face Packs By Home Remedies: 5 फेस पैक आप घर पर बना सकते हैं

महिलाएं अपने फेस को सुन्दर और स्वस्थ बनाये रखने के लिए तमाम तरह के अलग-अलग फेस पैक्स का इस्तेमाल करती हैं। बाजार में उपलब्ध फेस पैक अधिकतर आपकी स्किन को ग्लोविंग बना देते हैं लेकिन आपकी जेब को भी ढीली कर देते हैं। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में -

author-image
New Update
5 Face Packs You Can Make At Home 

5 Face Packs You Can Make At Home ( Image Credit - Yes Madam, Forbs )

Face Packs By Home Remedies: महिलाएं अपने फेस को सुन्दर और स्वस्थ बनाये रखने के लिए तमाम तरह के अलग-अलग फेस पैक्स का इस्तेमाल करती हैं। बाजार में उपलब्ध फेस पैक अधिकतर आपकी स्किन को ग्लोविंग तो बना देते हैं लेकिन आपकी जेब को भी ढीली कर देते हैं। इसलिए आप घर पर कुछ फेस पैक होम रेमेडीज की मदद से बना सकती हैं जो कि आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद भी होंगे और आपकी जेब भी ढीली नहीं होगी। जब आपकी स्किन ग्लो करती है तो यह नेचुरली सुन्दर दिखाई देती है। इसलिए आप होम रेमेडीज की मदद से आपकी स्किन को ज्यादा ग्लोविंग और चमकदार बना सकती हैं। बाजार में उपलब्ध कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स आपकी स्किन में इन्फेक्शन भी पैदा कर सकते हैं। जबकि होम रेमेडीज नेचुरल होती हैं जो आपकी स्किन को प्राकृतिक रूप से ग्लोविंग तो बनाती ही है साथ ही स्किन को स्वस्थ भी रखती हैं।

Advertisment

स्किन को ग्लोविंग बनाने के लिए घर पर बनाएं ये फेस पैक

1. शहद और नींबू से तैयार फेस पैक 

नींबू और शहद का फेस पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद ले सकती हैं। दोनों को एक बाउल में स्पून की मदद से मिलाएं और अपने फेस पर 15-20 मिनट के लिए लगा लें बाद में इसे वार्म वाटर की हेल्प से धो लें।

Advertisment

बेनेफिट्स - नींबू और शहद से बना यह फेस पैक आपकी स्किन को नैचुरली ग्लो करेगा और आपकी स्किन को सॉफ्ट करने के साथ-साथ कील मुहांसे भी कम करेगा। आपकी स्किन मॉइस्चराइज रहेगी। 

2. हल्दी और बेसन का फेस पैक 

हल्दी और बेसन का पैक बनाने के लिए हल्दी पाउडर को आधा चम्मच लें और इसमें एक चम्मच बेसन को मिलाकर उसमें गुलाब जल की मदद से पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपने फेस पर लगायें और 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें। फिर स्क्रब की तरह रगड़कर इसे निकालें और धो लें।

Advertisment

बेनेफिट्स - यह फेसपैक आपकी स्किन के कलर को ठीक करता है। ऑयली स्किन को सही करता है और मुहासों को भी ठीक करता है। हल्दी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स आपकी स्किन को हेल्दी रखते हैं।

3. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से तैयार फेसपैक 

इस पैक को रेडी करने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर स्मूद पेस्ट रेडी कर लें और इस पेस्ट को अपने फेस पर 15-20 मिनट के लिए लगाये रखें। इसके बाद सर्कुलर मोशन में स्क्रब करके पानी से धो लें। 

Advertisment

बेनेफिट्स - यह फेसपैक आपकी स्किन में मौजूद ज्यादा मात्रा में तेल को एब्जार्ब कर लेता है और स्किन पर मौजूद टॉक्सिन को दूर करता है। साथ की स्किन को ठीक करता है। 

4. टमाटर और दही का फेसपैक 

इस पैक को बनाने के लिए 1 बड़ा पका हुआ टमाटर लें और एक चम्मच सही ले लें। टमाटर की प्यूरी को निकलकर दही में मिला लें। इस पेस्ट को फेस और गले पर हाथों की मदद से या ब्रस की मदद से लगा लें। 15 से 20 मिनट बाद इसे नार्मल पानी से धो लें।

Advertisment

बेनेफिट्स - यह फेस पैक आपकी स्किन पोर्स को फिल करने में मदद करता है और स्किन पर जमे हुए तेल को भी निकाल देता है। स्किन ग्लो करती है और हेल्दी भी रखती है।

5. खीरा और एलोवेरा पैक 

इस पैक को रेडी करने के लिए आप आधा खीरा ले लें और 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल ले लें। खीरे को ब्लेंडर में डालकर प्यूरी बना लें और एलोवेरा जेल के साथ मिला लें। इस पेस्ट को अपने फेस और गले की स्किन पर लगा लें और 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें और ठंढ़े पानी से धुल लें।

बेनेफिट्स - यह फेसपैक स्किन को हेल्दी रखता है और साथ ही हाईड्रेटेड भी रखता है। स्किन पर मौजूद स्वेलिंग को कम करता है और स्किन को ठंढा रखने में मदद करता है।  

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। 

home remedies Face Packs फेस पैक स्किन ग्लो
Advertisment