Hair Care: क्या रोज़ाना बाल धोने से बढ़ता हेयर फॉल?

रोज़ाना बाल धोने से नैचुरल ऑयल्स खत्म हो सकते हैं जिससे हेयर फॉल बढ़ता है। सही शैम्पू, कंडीशनर और वॉशिंग शेड्यूल से बालों को सुरक्षित रखें।

author-image
Vedika Mishra
New Update
hairwash.png

File Image

बालों की सही देखभाल को लेकर कई तरह की धारणाएं प्रचलित हैं, जिनमें से एक सबसे आम सवाल यह है क्या रोज़ाना बाल धोने से हेयर फॉल बढ़ता है? कई लोग मानते हैं कि बार-बार शैम्पू करने से बाल कमजोर हो जाते हैं और ज्यादा झड़ने लगते हैं लेकिन क्या यह सच है या फिर सिर्फ एक मिथ है? आइए इस विषय को विस्तार से समझते हैं।

Advertisment

Hair Care: क्या रोज़ाना बाल धोने से बढ़ता हेयर फॉल?

रोज़ाना बाल धोने से हेयर फॉल बढ़ने का सीधा संबंध नहीं है। दरअसल हमारे स्कैल्प पर गंदगी, तेल और पसीना जमा होने से बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं जिससे हेयर फॉल की समस्या हो सकती है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा शैम्पू इस्तेमाल कर रहे हैं आपका हेयर टाइप क्या है और आप बाल धोने के बाद कैसे उनकी देखभाल करते हैं।

हेयर फॉल और शैम्पू का संबंध

Advertisment

बालों का गिरना नेचुरल है – औसतन हर व्यक्ति के 50-100 बाल रोज़ाना झड़ते हैं जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है। बाल धोने के दौरान ये झड़े हुए बाल अधिक दिखाई देते हैं जिससे ऐसा लगता है कि हेयर फॉल ज्यादा हो रहा है।

गलत शैम्पू से नुकसान – अगर आप सल्फेट और केमिकल युक्त हार्श शैम्पू का बार-बार इस्तेमाल करते हैं तो इससे बालों की नमी खत्म हो सकती है और स्कैल्प ड्राई होकर बालों की जड़ों को कमजोर बना सकता है।

रूखे और पतले बालों के लिए नुकसानदायक – अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई या पतले हैं तो रोज़ शैम्पू करने से नेचुरल ऑयल खत्म हो सकते हैं जिससे बाल जल्दी टूट सकते हैं।

Advertisment

ऑयली स्कैल्प वालों के लिए फायदेमंद – जिन लोगों की स्कैल्प बहुत ज्यादा ऑयली होती है उनके लिए रोज़ाना हेयर वॉश करना जरूरी हो सकता है ताकि बाल चिपचिपे और गंदे न दिखें लेकिन सही शैम्पू का चुनाव करना बेहद महत्वपूर्ण है।

बाल धोने की सही फ्रीक्वेंसी क्या होनी चाहिए?

हर किसी के बालों का प्रकार अलग होता है इसलिए बाल धोने की आदत भी व्यक्ति विशेष पर निर्भर करती है।

Advertisment

नॉर्मल हेयर: हफ्ते में 2-3 बार
ड्राई और घुंघराले बाल: हफ्ते में 1-2 बार
ऑयली हेयर: हफ्ते में 3-4 बार या ज़रूरत के अनुसार
डैंड्रफ की समस्या: मेडिकेटेड शैम्पू के अनुसार

 रोज़ाना हेयर वॉश के नुकसान से बचने के तरीके

माइल्ड शैम्पू चुनें – सल्फेट-फ्री और केमिकल-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें।
ड्राई शैम्पू का उपयोग करें – जब जरूरत हो तो ऑयल कंट्रोल के लिए ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुनगुने पानी से बाल धोएं – बहुत ज्यादा गर्म पानी से स्कैल्प ड्राई हो सकती है जिससे बाल कमजोर हो सकते हैं।
बालों में तेल लगाएं – नियमित रूप से हेयर ऑयलिंग करें ताकि बालों को पोषण मिल सके।

Advertisment

रोज़ाना बाल धोने से हेयर फॉल बढ़ता नहीं है बल्कि यह आपके बालों की देखभाल के तरीके आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स और हेयर टाइप पर निर्भर करता है। अगर आप सही शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें, तो बाल धोने से कोई नुकसान नहीं होगा। अगर आपको हेयर फॉल की समस्या है तो अपने हेयर केयर रूटीन को सुधारें और ज़रूरत पड़ने पर डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।

hairfall Hair Washing Hair Wash Reduces Hairfall Hairfall Reasons Tips to Hair Wash