Skin detox: क्या सच में हमारी स्किन को होती है डीटाक्स की जरूरत?

स्किन डिटॉक्स ट्रेंड में है, लेकिन क्या यह सच में जरूरी है? जानें कि आपकी त्वचा को डिटॉक्स की जरूरत है या नहीं और इसे स्वस्थ बनाए रखने के प्राकृतिक तरीके।

author-image
Vedika Mishra
New Update
Body Detox

File Image

हमारी त्वचा हर दिन प्रदूषण, गंदगी, तेल और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के अवशेषों के संपर्क में आती है। ऐसे में कई लोग "स्किन डिटॉक्स" को एक जरूरी प्रक्रिया मानते हैं जिससे त्वचा को गहराई से साफ किया जा सके और उसे ताजगी और प्राकृतिक ग्लो वापस मिल सके। लेकिन सवाल यह है कि क्या स्किन डिटॉक्स वास्तव में जरूरी है या यह केवल एक ब्यूटी ट्रेंड भर है?

Skin detox : क्या सच में हमारी स्किन को होती है डीटाक्स की जरूरत ?

Advertisment

स्किन डिटॉक्स का मतलब है त्वचा से टॉक्सिन्स और गंदगी को बाहर निकालकर उसे एक हेल्दी और फ्रेश लुक देना। यह प्रक्रिया खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद मानी जाती है जो रोज़ाना मेकअप करते हैं ज्यादा बाहर जाते हैं या जिनकी स्किन बहुत जल्दी ऑयली और डल हो जाती है।

क्या त्वचा खुद से डिटॉक्स नहीं होती?

हमारा शरीर पहले से ही डिटॉक्सिफिकेशन की प्रक्रिया में सक्षम होता है। लिवर और किडनी शरीर के हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करते हैं और हमारी त्वचा खुद को रिन्यू करने में सक्षम होती है हालांकि कुछ आदतें और एक्सटर्नल केयर त्वचा की हेल्दी फंक्शनिंग को और बेहतर बना सकते हैं।

स्किन डिटॉक्स के फायदे

  1. त्वचा की गहराई से सफाई – स्किन डिटॉक्स से पोर्स डीप क्लीन होते हैं जिससे ब्लैकहेड्स की समस्या कम हो सकती है।
  2. नेचुरल ग्लो – जब त्वचा से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं तो वह ज्यादा हेल्दी और चमकदार नजर आती है।
  3. एक्ने और ऑयली स्किन में सुधार – नियमित रूप से स्किन डिटॉक्स करने से सीबम प्रोडक्शन बैलेंस में रहता है जिससे स्किन कम ऑयली लगती है।
  4. स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का बेहतर असर – जब आपकी स्किन क्लीन और टॉक्सिन-फ्री होती है तो स्किनकेयर प्रोडक्ट्स अधिक असरदार तरीके से काम करते हैं।

कैसे करें सही स्किन डिटॉक्स?

Advertisment
  1. खूब पानी पिएं – स्किन को अंदर से हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है जिससे वह नेचुरली ग्लो करे।
  2. फेस क्लीनिंग पर ध्यान दें – सल्फेट-फ्री क्लींजर से चेहरा धोएं और समय-समय पर स्क्रबिंग करें।
  3. डिटॉक्सिंग मास्क लगाएं – क्ले बेस्ड मास्क या चारकोल मास्क का इस्तेमाल करके त्वचा को डीप क्लीन करें।
  4. एंटीऑक्सिडेंट युक्त डाइट लें – हरी सब्जियां, फल और नट्स खाने से त्वचा को जरूरी पोषण मिलता है।
  5. स्किन को मेकअप-फ्री ब्रेक दें – कुछ दिनों तक मेकअप न करें ताकि त्वचा खुलकर सांस ले सके।

क्या स्किन डिटॉक्स सभी को करना चाहिए?

हर स्किन टाइप की अलग-अलग जरूरतें होती हैं। अगर आपकी त्वचा पहले से हेल्दी है और कोई खास समस्या नहीं है तो आपको डिटॉक्स की जरूरत कम पड़ सकती है। लेकिन अगर आपकी स्किन बार-बार ब्रेकआउट्स, ऑयलीनेस या डलनेस से गुजर रही है तो स्किन डिटॉक्स आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

स्किन डिटॉक्स जरूरी तो नहीं है लेकिन यह एक हेल्दी स्किन रूटीन का हिस्सा बन सकता है। सही डाइट, पर्याप्त पानी, अच्छा स्किनकेयर और प्रदूषण से बचाव ये सभी चीजें स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी हैं। अगर आप अपनी त्वचा की नैचुरल हेल्थ को बरकरार रखना चाहते हैं तो बिना किसी कठोर डिटॉक्स रूटीन के भी आप सही आदतों से अपनी स्किन को खूबसूरत बनाए रख सकते हैं।

detox skin care