/hindi/media/media_files/2024/11/05/aztQNIuvpxR0FHXivUbf.png)
File Image
Easy tips to increase facial glow: खूबसूरत और दमकती त्वचा हर किसी की चाहत होती है। लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव, अनहेल्दी डाइट और प्रदूषण के कारण त्वचा की चमक फीकी पड़ने लगती है। हालांकि, सही देखभाल और कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से आप अपनी स्किन को Healthy और glowing बना सकते हैं।
चेहरे की चमक बढ़ाने के आसान नुस्खे
स्किन को अंदर से करें हाइड्रेट
त्वचा की चमक बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है सही मात्रा में पानी पीना। शरीर हाइड्रेटेड रहेगा, तो स्किन नैचुरली ग्लो करेगी। दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीने की आदत डालें। इसके अलावा, नारियल पानी, ताजे फलों का जूस और हर्बल टी भी स्किन को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। सही हाइड्रेशन से त्वचा ड्राई नहीं होती और उसकी नेचुरल नमी बरकरार रहती है।
Body और Skin को दें पोषण
चेहरे की चमक सिर्फ बाहरी केयर से नहीं आती, बल्कि अंदर से भी पोषण मिलना जरूरी है। अपनी डाइट में विटामिन C, E, और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फूड्स शामिल करें। पपीता, संतरा, गाजर, टमाटर, नट्स और हरी पत्तेदार सब्जियां स्किन को हेल्दी बनाते हैं। साथ ही, ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर बादाम और अखरोट खाने से स्किन को नेचुरल ग्लो मिलता है।
Skin Care routine को करें फॉलो
हर दिन सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी है। सबसे पहले त्वचा को क्लीन करने के लिए माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करें। फिर टोनर लगाकर पोर्स को टाइट करें और मॉइश्चराइजर से त्वचा को हाइड्रेट करें। हफ्ते में कम से कम दो बार स्क्रबिंग करें, ताकि डेड स्किन हटे और स्किन साफ और ग्लोइंग दिखे।
घरेलू नुस्खे जो देंगे इंस्टेंट ग्लो
रसोई में मौजूद कुछ नैचुरल चीजों से भी स्किन की चमक को बढ़ाया जा सकता है। शहद और नींबू का फेस पैक लगाने से त्वचा सॉफ्ट और ब्राइट होती है। हल्दी और दही मिलाकर लगाने से स्किन टोन इवन होती है और ग्लो बढ़ता है। वहीं, एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और नेचुरल नमी बरकरार रहती है।
अच्छी नींद से Screen को दें आराम
नींद की कमी से त्वचा डल और थकी हुई दिखने लगती है। इसलिए 7-8 घंटे की गहरी नींद लेना बेहद जरूरी है। सोने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें और हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं। साथ ही, साटन पिलो कवर का इस्तेमाल करें ताकि स्किन पर रगड़ न पड़े और स्किन ब्रेकआउट्स से बची रहे।
Stress Free Life से आएगा नेचुरल ग्लो
तनाव आपकी त्वचा की चमक को कम कर सकता है। इसलिए मेडिटेशन, योग और एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। जब आप रिलैक्स महसूस करते हैं, तो आपकी स्किन पर भी उसका असर दिखता है। खुश रहने और खुद को स्ट्रेस फ्री रखने से नेचुरल ग्लो बना रहता है।
चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए केवल महंगे प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहना जरूरी नहीं, बल्कि सही खानपान, हाइड्रेशन, स्किन केयर रूटीन और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर भी नैचुरल ग्लो पाया जा सकता है। इन आसान नुस्खों को अपनाकर आप अपनी त्वचा को हेल्दी, फ्रेश और चमकदार बना सकते हैं।