Essential Oils: स्किनकेर तो हर कोई करता है जिससे आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहती है लेकिन ईसेन्चल ऑइल को अपने स्किनकेयर रूटीन मे ऐड करना काफी फायदेमंद हो सकता है। यह आपके त्वचा के कई समस्या को दूर रखता है जैसे एक्ने की समस्या हो या चमकदार बनाना हो।
चमकदार त्वचा के लिए इसेन्शियल ऑइल
1. Lavender Essential Oil
लेवेंडर इसेन्शियल ऑइल्म एंटी इंफलामेट्री है जो आपके रूखी सुखी त्वचा को ठीक करता है और रेड्नेस को भी कम करता है। यह आपके त्वचा को चमकदार बनाता है और साथ ही जैसी समस्या को भी ठीक करता है। यह आपके त्वचा को हेल्थी रखने मे काफी फायदेमंद है।
2. Tea Tree Oil
टी ट्री ऑइल मे एंटी फंगल और एंटी बैक्टिरीयल प्रॉपर्टीज है जो त्वचा पर किसी भी तरह के फंगस या बैक्टीरिया को दूर करता है। यह आपके त्वचा को चमकदार बनाता है और एक्ने जैसी समस्या को भी दूर रखता है। यह आँखों के नीचे डार्क सर्कल को भी बेहतर करता है और पफीनेस को ठीक करता है। यह डार्क अन्डरआर्म्स के लिए भी काफी फायदेमंद है क्योंकि यह आपके अन्डरआर्म्स को लाइटन करता है और पूरे दिन फ्रेश रखता है जिससे आपके अन्डरआर्म्स से बदबू नहीं आती है।
3. Orange Essential Oil
ऑरेंज मे विटामिन, मिनेरल्स, मैग्नीज़ीअम और फ़ाइबर पाए जाते है। यह एंटी ऑक्सीडेंट है जिसमे विटामिन सी ज्यादा मात्रा मे पाए जाते है और इसके कारण यह त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। यह त्वचा को फ्रेश महसूस कराता है और ऐक्नी जैसी समस्या से दूर रखता है और साथ ही त्वचा चमकदार बनी रहती है।
4. Ylang Ylang Essential Oil
यह इसेन्शियल ऑइल मे एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफलामेट्री प्रॉपर्टीस है और यह एक मूड बूस्टर की तरह काम करता है। यह त्वचा को बेहतर बनाने मे मदद करता है और लंबे समय तक जवान भी दिखाता है। यह आपके त्वचा पर रिंकल्स और फाइन लाइंस को दूर करता है और साथ ही अधिक सीबम को ऐब्सॉर्ब करने मे भी काफी मददगार है।
5. Neroli Essential Oil
यह इसेन्शियल ऑइल मे एंटी बैक्टिरीअल प्रॉपर्टीस पाए जाते है जो ऐक्नी जैसी समस्या को ठीक करने मे काफी फायदेमंद है। यह ईसेन्चल ऑइल त्वचा पर किसी भी तरह के स्कारस या स्ट्रेच मार्क्स को ठीक करने मे मदद करता है। यह त्वचा के नैचुरल गलो को लाता है और उसे चमकदार बनाता है। साथ ही यह त्वचा को टाइट करता है जिससे ढीली लटकी हुई त्वचा टाइट हो कर बेहतर दिखती है।
6. Argan Essential Oil
आर्गन इसेन्शियल ऑइल आपके त्वचा को सूरज के खतरनाक किरणों के कारण हुए समस्या से बचाता है। यह मॉइस्चराइज़र की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है जो आपके त्वचा को अच्छे से मॉइस्चराइज़ करने मे मदद करता है और यही कारण है की यह ऑइल कई लोशन, साबुन और बालों के कन्डिशनर मे इस्तेमाल किया जाता है। जिनकी त्वचा काफी ज्यादा ऑइली है उनके लिए यह काफी अच्छा है जो सीबम को कम करता है और त्वचा कम ऑइली नजर आती है। साथ ही यह आपके त्वचा मे एक्ने की समस्या को भी दूर रखता है।