Foundation Oxidation: मेकअप के बाद स्किन डार्क क्यों दिखने लगती है?

क्या आपका फाउंडेशन लगाने के बाद स्किन डार्क दिखने लगती है? यह ऑक्सिडेशन के कारण हो सकता है। जानें इसकी वजह, इससे बचने के टिप्स और सही फाउंडेशन चुनने के तरीके ताकि आपका मेकअप परफेक्ट दिखे।

author-image
Vedika Mishra
New Update
Women Foundation (HerZindagi).png

File Image

Foundation Oxidation: क्या आपने कभी गौर किया है कि जब आप फाउंडेशन अप्लाई करती हैं तो वह आपकी स्किन टोन से बिल्कुल मैच करता है लेकिन कुछ घंटों बाद आपका चेहरा पहले से ज्यादा डार्क या ऑरेंजिश दिखने लगता है? अगर हां, तो इसका कारण हो सकता है Foundation Oxidation। यह एक आम समस्या है जिससे कई महिलाएं जूझती हैं लेकिन बहुत कम लोग इसके पीछे के कारणों और बचाव के तरीकों को जानते हैं। आइए विस्तार से समझते हैं कि फाउंडेशन ऑक्सिडाइज क्यों होता है और इससे बचने के लिए क्या किया जा सकता है।

Advertisment

Foundation Oxidation: मेकअप के बाद स्किन डार्क क्यों दिखने लगती है?

Foundation Oxidation क्या है?

ऑक्सिडेशन एक केमिकल प्रोसेस है जिसमें फाउंडेशन का फॉर्मूला हवा, स्किन के नैचुरल ऑयल्स और पसीने के संपर्क में आकर रिएक्ट करता है जिससे उसका रंग डार्क या ऑरेंज टोन में बदलने लगता है। यह ठीक उसी तरह होता है जैसे सेब या कटे हुए आलू को कुछ देर हवा में छोड़ देने पर उनका रंग बदल जाता है।

Advertisment

फाउंडेशन में मौजूद कुछ इंग्रीडिएंट्स खासकर आयरन ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड, जब ऑक्सीजन के संपर्क में आते हैं तो उनके केमिकल कंपाउंड्स में बदलाव आ जाता है जिससे मेकअप का रंग डल, डार्क या ऑरेंजिश दिखने लगता है।

Foundation Oxidation के कारण

फाउंडेशन ऑक्सिडाइज होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख फैक्टर्स निम्नलिखित हैं:

Advertisment

1. स्किन का एक्सेसिव ऑयल प्रोडक्शन

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके नैचुरल स्किन ऑयल्स फाउंडेशन के साथ मिलकर ऑक्सिडेशन की प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं। इससे मेकअप जल्दी डार्क दिखने लगता है।

2. फाउंडेशन का गलत शेड चुनना

Advertisment

कई बार हम ऐसा शेड चुनते हैं जो पहले से ही पीली या ऑरेंज अंडरटोन लिए होता है। जब वह स्किन पर ऑक्सिडाइज होता है तो और ज्यादा डार्क दिखता है।

3. स्किन का pH बैलेंस

अगर आपकी स्किन का pH लेवल असंतुलित है तो यह फाउंडेशन को तेजी से ऑक्सिडाइज कर सकता है। खासकर, अगर आपकी स्किन ज्यादा एसिडिक है तो मेकअप डार्क दिखने लगेगा।

Advertisment

4. प्रोडक्ट के इंग्रीडिएंट्स

कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स में ऑयल, सिलिकॉन या अन्य इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो हवा में मौजूद ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर रिएक्ट करते हैं और फाउंडेशन का रंग बदल देते हैं।

5. ह्यूमिडिटी और पर्यावरणीय फैक्टर्स

Advertisment

अगर आप ह्यूमिड और गर्म वातावरण में रहती हैं तो आपकी स्किन ज्यादा पसीना और ऑयल प्रोड्यूस करती है जिससे फाउंडेशन ऑक्सिडाइज होकर डार्क दिख सकता है।

Foundation Oxidation से बचने के उपाय

अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप पूरे दिन सही रंग में बना रहे और ऑक्सिडाइज न हो तो इन टिप्स को अपनाएं:

Advertisment

1. सही फाउंडेशन चुनें

ऑयली स्किन के लिए: मैट-फिनिश, ऑयल-फ्री और वॉटर-बेस्ड फाउंडेशन चुनें।

ड्राई स्किन के लिए: हाइड्रेटिंग और ड्यूई-फिनिश वाला फाउंडेशन लें।

फाउंडेशन खरीदने से पहले उसे अपनी स्किन पर टेस्ट करें और कुछ घंटे बाद उसका रंग देखें कि वह बदला है या नहीं।

2. स्किन को अच्छी तरह से प्रेप करें

क्लेंज़िंग और मॉइस्चराइज़िंग: स्किन को अच्छी तरह से साफ करें और मॉइस्चराइज़ करें ताकि एक्सेस ऑयल कंट्रोल हो सके।

प्राइमर का इस्तेमाल करें: एक अच्छा ऑयल-फ्री मैटिफाइंग प्राइमर लगाएं ताकि फाउंडेशन स्किन के नैचुरल ऑयल्स के सीधे संपर्क में न आए।

3. हल्की परतों में मेकअप अप्लाई करें

ज्यादा मोटी लेयर लगाने से फाउंडेशन जल्दी ऑक्सिडाइज हो सकता है। हल्की और ब्लेंडेड लेयर में अप्लाई करें।

जरूरत से ज्यादा पाउडर लगाने से भी ऑक्सिडेशन बढ़ सकता है इसलिए बैलेंस बनाए रखें।

4. सेटिंग पाउडर और सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें

ट्रांसलूसेंट पाउडर: ऑयली स्किन के लिए ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर यूज़ करें ताकि फाउंडेशन ज्यादा देर तक टिका रहे।

सेटिंग स्प्रे: लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप के लिए एक अच्छा सेटिंग स्प्रे लगाएं ताकि मेकअप स्मूद और फ्रेश बना रहे।

5. कम pH वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट्स चुनें

pH बैलेंस्ड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स यूज़ करें ताकि स्किन का नैचुरल बैलेंस बना रहे और फाउंडेशन ज्यादा ऑक्सिडाइज न हो।

6. फाउंडेशन लगाने से पहले कुछ मिनट रुकें

कई बार फाउंडेशन तुरंत ऑक्सिडाइज नहीं होता बल्कि 10-15 मिनट बाद अपना असली रंग दिखाता है। इसलिए, नया फाउंडेशन खरीदते समय इसे लगाकर कुछ देर देखें और फिर सही शेड चुनें।

अगर आपका फाउंडेशन कुछ घंटों बाद डार्क, ऑरेंजिश या डल दिखने लगता है तो यह ऑक्सिडेशन की वजह से हो सकता है। यह समस्या स्किन के ऑयल्स, फाउंडेशन के इंग्रीडिएंट्स, pH लेवल और बाहरी वातावरण के कारण हो सकती है। सही मेकअप प्रोडक्ट्स, स्किन प्रेप और मेकअप सेटिंग से इस समस्या को काफी हद तक रोका जा सकता है।

अगर आप चाहती हैं कि आपका फाउंडेशन पूरे दिन सही रंग में बना रहे तो हल्के और ऑयल-फ्री प्रोडक्ट्स चुनें, स्किन को अच्छी तरह से प्रेप करें और सही मेकअप टेक्नीक अपनाएं। इससे आपका मेकअप स्मूद, फ्रेश और लॉन्ग-लास्टिंग रहेगा।

Makeup Tips makeup tips in Hindi Basic Makeup Tips Foundation