Long-lasting Makeup: महिलाओं को मेकअप करना बहुत ज्यादा पसंद होता है। वे अपने आप को सुन्दर दिखाने के लिए बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स हमारी स्किन पर ज्यादा समय तक टिके नहीं रह पाते हैं जिसकी वजह से हमारा मेकअप खराब हो जाता है और कभी-कभी हमें शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है और लम्बे समय तक चेहरे पर टिकने वाले मेकअप जल्दी मिलते नहीं और मिल भी जाएं तो ये हमारी पॉकेट पर काफी ज्यादा असर डालते हैं। इसलिए महिलाओं के लिए मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाना काफी ज्यादा टफ भी होता है। आइये जानते हैं महिलाएं अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग कैसे बनाएं।
जाने महिलाएं कैसे बनाये अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग
स्किन को रेडी करें
अपने फेस पर मेकअप लगाने से पहले आप अपनी स्किन को रेडी करें। यह आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। अपनी स्किन से गंदे कणों और एक्स्ट्रा आयल को हटाने के लिए अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें। स्किन को हाईड्रेट करने के लिए आप उसे मॉइस्चराइज करें। लम्बे समय तक स्किन पर मेकअप लगाये रखने के लिए अच्छे प्राइमर का इस्तेमाल करें।
लम्बे समय तक बने रहें वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें
महिलाएं जब भी मेकअप का सामान खरीदें तो अपने लिए ऐसे प्रोडक्ट्स को खरीदें जो लॉन्ग लास्टिंग हों। अच्छी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के बनाये प्रोडक्ट्स को खरीदें। जब भी प्रोडक्ट्स को खरीदें तो उस पर लिखें ऐसे शब्दों को ध्यान पूर्वक देखें जैसे - लम्बे समय तक चलने वाला, स्मज प्रूफ, या वाटर फ्रूफ आदि। ऐसे लिपस्टिक, ऑय लाइनर, आई शैडो आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाते हैं।
पाउडर के साथ सेट करें
महिलाएं जब भी मेकअप करें तो अपने मेकअप को लगाने के बाद मार्केट में आने वाले अच्छे क्वालिटी के मेकअप का इस्तेमाल करें। इससे आपके मेकअप की उम्र बढ़ जाती है। अपने सभी मेकअप प्रोडक्ट्स को स्किन पर इस्तेमाल करने के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर को हल्के से अपनी स्किन पर लगाएं। यह आपकी स्किन के आयल को कम करने में और रोके रखने में हेल्प करेगा।
स्प्रे का इस्तेमाल करें
हमेशा जब अपने फेस पर मेकअप लगाएं तो उसके बाद एक अच्छे सेटिंग स्प्रे को मदद से अपने मेकअप को सेट करें। सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाये रखता है। ऐसे बहुत से मेकअप सेटिंग स्प्रे मार्केट में उपलब्ध हैं जो आपके मेकअप को ज्यादा समय तक बनाए रखने में सहायता करता है।
अपने फेस को ज्यादा टच ना करें
मेकअप करने के बाद आप अपने मेकअप को टच करने से बचें। आपके मेकअप के खराब होने का प्रमुख कारण भी यही होता है कि आप अपने मेकअप को हाथ से टच कर लेते हैं। जब आप अपना फेस टच करते हैं तो एक जगह की आयल और डर्ट दूसरे जगह पर ट्रान्सफर हो जाता है।