Advertisment

Hairstyle : जानिए कैसे रखें अपने फेसशेप के अनुसार अपना हेयर स्टाइल

अक्सर लोग नया हेयर स्टाइल या हेयरकट रखते समय कंफ्यूज होते हैं कि कौन सा स्टाइल उनपर सूट करेगा। ऐसे में आप अपने फेस के शेप को समझकर उसके अनुसार हेयर स्टाइल को रख सकती हैं। आप विचार कर सकती हैं आपके फेसशेप के हिसाब से कौन सा हेयर स्टाइल सूट करेगा।

author-image
Shruti
New Update
Hairstyle freepik.

(Image Credit - Freepik)

How To Choose Hairstyle According To Face Shape : अक्सर लोग नया हेयर स्टाइल या नया हेयरकट रखते समय कंफ्यूज होते हैं कि कौन सा स्टाइल उनपर सूट करेगा। ऐसे में आप सबसे पहले अपने फेस के शेप को समझकर उसके अनुसार अपने हेयर स्टाइल को रख सकती हैं। आप यह चीजों पर विचार कर सकती हैं कि आपके फेसशेप के हिसाब से कौन सा हेयर स्टाइल आप पर सबसे ज्यादा सूट करेगा। आईए जानते हैं अपने फेसशेप के हिसाब से हेयर स्टाइल को कैसे रखें

Advertisment

जानिए कैसे रखें अपने फेसशेप के अनुसार अपना हेयर स्टाइल

1. राउंड फेस

यदि आपका फेसशेप राउंड है तो यह बहुत ही वाइब्रेंट और हेल्दी लुक देता है। कई लोग यह चाहते हैं कि उनके हेयर स्टाइल से चेहरा ज्यादा लंबा और पतला दिखाई दे। ऐसे में आप अपने फेस के लिए ऐसा हेयर स्टाइल कर सकती हैं जिसमें की लॉन्ग लेयर्स हो। यह आपके चेहरे को पतला करने में मदद करेगा साथ ही साथ आप सेंटर पार्टीशन भी कर सकती हैं। आप बॉब या पिक्सी कट भी कर सकती हैं। ज्यादा थिक बैंग्स या टाइट कर्ल्स ना करवाए। इससे आपका चेहरा और छोटा दिख सकता है।

Advertisment

2. स्क्वायर फेस

यदि आपके चेहरे का आकार स्क्वायर है तो आप साइड स्विफ्ट बैंग भी रख सकती हैं। आप अपने बालों को कंधों की लेंथ तक रख सकती हैं। यह आपके फेस को और निखारने का काम करेगा।

3. ओवल फेस

Advertisment

ओवल फेस हर लुक के साथ अच्छा लगता है। यदि आपका ये फेसशेप है तो आप किसी भी प्रकार का हेयर स्टाइल रख सकती हैं जो भी ट्रेंड में हो। ऐसे में आप फंकी हेयर स्टाइल भी रख सकती हैं या अपने बालों को लॉन्ग लेयर्स में कटवा सकती हैं।

4. हार्ट फेस

हार्ट फेसशेप का बोन स्ट्रक्चर बहुत ही खूबसूरत होता है। ऐसे फेसशेप पर भी कई प्रकार के हेयर स्टाइल नेचुरली ही बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप अपने चेहरे के फीचर्स को और निखारने के लिए फेस फ्रेमिंग लेयर्स करवा सकती हैं।

Advertisment

5. डायमंड फेस

डायमंड फेस शेप भी हर प्रकार के हेयर स्टाइल के साथ खूबसूरत लगता है। आप अपने फेसशेप के अनुसार जो भी आपका मन करे उस हिसाब से हेयर स्टाइल कर सकती हैं। यदि डायमंड फेस के साथ लॉन्ग लेयर्स किए जाएं तो यह भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। आप बटरफ्लाई कट या पिक्सी कट भी अपना सकती हैं।

Hairstyle Face Shape हेयर स्टाइल फेसशेप
Advertisment