Advertisment

जानिए Greasy Hair से कैसे डील करें

क्या आपने भी कई बार बालों के ग्रीसी होने की समस्या का सामना किया है? अक्सर मौसम के बदलाव के कारण स्कैल्प में तेल महसूस हो सकता है। साथ ही साथ इससे बालों में खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं

author-image
Shruti
New Update
Healthy Hair (freepik)

(Image Credit - Freepik)

How To Deal With Greasy Hair: क्या आपने भी कई बार बालों के ग्रीसी होने की समस्या का सामना किया है? अक्सर मौसम के बदलाव के कारण स्कैल्प में तेल महसूस हो सकता है। साथ ही साथ इससे बालों में खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं और यदि इन समस्याओं को जल्दी ही सुलझाया ना गया तो बालों की अन्य समस्या जैसे कि बाल झड़ना या हेयर का टेक्सचर खराब होना इत्यादि भी हो सकते हैं। ऐसे में आप इन कुछ उपाय को कर के अपने बालों को ग्रीसी होने से बचा सकती हैं 

Advertisment

जानिए ग्रीसी हेयर से कैसे डील करें

1. ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स यूज ना करें

किसी भी ऐसे प्रकार के सीरम तेल या स्प्रे से बचे जिससे कि आपके बालों में चिपचिपाहट महसूस होती हो। ऐसी चीजों के लगातार इस्तेमाल से स्कैल्प में ऑयल महसूस हो सकता है। ग्रीसी हेयर से बचने के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स का कम उपयोग ही करें। स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स को हेयर के रूट पर लगाने से बचे। केवल इनको लेंथ पर भी लगाएं। नहीं तो ये बालों को और डैमेज करने का काम भी कर सकते हैं।

Advertisment

2. शैंपू लगाएं

नियमित रूप से अपने बालों को शैंपू से धोते रहें। यदि आप बार-बार शैंपू लगाना नहीं चाहती हैं तो आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। नियमित रूप से शैंपू लगाने से स्कैल्प में जमा हुआ तेल दूर होता है। साथ ही साथ बालों का डर्ट भी निकलता है। परंतु बालों को मॉइश्चराइज करना ना भूलें।

3. ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें 

Advertisment

ऑयली स्कैल्प और बालों से निपटने के ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इससे बालों और स्कैल्प के तेल को निकाला जा सकता है। कुछ देर के लिए ब्लॉटिंग पेपर को बालों पर चिपकाकर रखें। उसके बाद उन्हें उतार दें। पेपर धीरे-धीरे बालों के अत्याधिक तेल को सोख लेता है।

4. ब्लो ड्राई करें

ग्रीसी बालों को तुरंत नार्मल करने का एक अच्छा तरीका है उन्हें ब्लो ड्राई करना। ब्लो ड्राई करने से भी स्कैल्प में और बालों में जमा हुआ अत्याधिक तेल बाहर निकल जाता है। साथ ही साथ यह बालों को फ्लफी भी बनाता है। आप अपने फोरहेड से बालों की लेंथ तक बालों पर ब्लो ड्राई कर सकते हैं। ऐसा करने से यह बालों का वॉल्यूम भी बढ़ा हुआ प्रतीत करवाता है।

Greasy Hair ग्रीसी हेयर
Advertisment