Laser Hair Removal Good Or Bad: आजकल के ट्रेंड में रहने वाली हेयरलेस बॉडी को अपनाने के लिए महिलाएं कई सारे उपाय अपनाती हैं। चाहे वह रेजर हो, वैक्स हो, रिमूवल क्रीम या लेजर हो पर इन सभी हेयर रिमूवल अल्टरनेटिव्स के फायदे और नुकसान होते हैं। लेजर हेयर रिमूवल एक ऐसा तरीका है इसमें कई बार दावा किया जाता है कि बालों को जड़ से खत्म भी किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि लेजर हेयर रिमूवल के क्या फायदे और नुकसान होते हैं।
लेज़र हेयर रिमूवल क्या है? जानें इसके फायदे और नुकसान
लेज़र हेयर रिमूवल के फायदे
1. लॉन्ग टर्म के लिए हेयर रिमूवल
लेजर हेयर रिमूवल से लगभग एक या दो महीने के लिए बालों से छुटकारा मिल जाता है। इस दौरान किसी भी हेयर रिमूवल को इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। महंगा होने के कारण इसका लंबे समय तक इफेक्टिव रहना इसके रेट जस्टिफाई करता है।
2. कम पेन
लंबे समय तक बालों से छुटकारा पाने के लिए हेयर वैक्स स्ट्रिप का इस्तेमाल किया जाता है। जो की काफी अधिक पेनफुल होता है इसके मुकाबले लेजर हेयर रिमूवल में पेन काफी कम होता है और यह काफी जल्दी भी हो जाता है।
3. सेफ्टी
रेजर, हेयर रिमूवल क्रीम और वैक्स स्ट्रिप में कई सारे साइड इफेक्ट्स होने के ज्यादा चांस होते हैं क्योंकि यह इनग्रोन हेयर अधिक पेन, इरिटेशन, कट, स्किन डैमेज को भी दावत देता है जबकि लेजर हेयर रिमूवल में ऐसे साइड इफेक्ट्स के होने के चांसेस बहुत कम होते हैं।
4. समय की बचत
लेजर हेयर रिमूवल लगभग 2 महीने के लिए बालों को हटा सकता है। ऐसे में समय की बचत होती है क्योंकि बाकी हेयर रिमूवल अल्टरनेटिव इस्तेमाल करने से बार-बार हेयर रिमूवल करना पड़ता है। जिससे कि समय की अधिक खपत होती है।
5. बचत
एक तरीके से देखा जाए तो लेजर हेयर रिमूवल में एक बार में ही पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं जबकि बाकी के रिमूवर अल्टरनेटिव्स में बार-बार पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं जो की काफी अधिक होते जाते हैं।
लेज़र हेयर रिमूवल के नुकसान
1. महंगा
लेजर हेयर रिमूवल एक तरीके से बचत करता है तो एक तरीके से बहुत महंगा है क्योंकि इसमें एक बार में ही अधिक पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं जो कि कई बार भारी पड़ता है। लेकिन इसमें इफेक्टिव प्रभाव की गारंटी दी जाती है।
2. बर्न
कई बार लेजर हेयर रिमूवल बर्न भी दे सकता है। इससे स्किन में जलन और इरिटेशन हो सकती है। यह सब लेजर हेयर रिमूवल के दौरान होना काफी रेयर होता है पर अक्सर इस प्रक्रिया के बाद ठंडे पानी से नहाना रिकमेंड किया जाता है।
3. रेडनेस
बर्न होने के कारण कई बार रेडनेस भी देखी जाती है। यह स्किन में होने वाली इरीटेशन के कारण भी हो सकता है। साथ ही लेजर हेयर रिमूवल से पहले होने वाले शेविंग के कारण भी हो सकता है। यह भी काफी रेयर साइड इफेक्ट है।
4. इचिंग और इरीटेशन
बालों को जड़ से हटाने के लिए किया जाने वाला यह लेजर हेयर रिमूवल कई बार इचिंग और इरिटेशन का भी कारण बन सकता है। यह होना काफी नॉर्मल है क्योंकि लेजर हेयर रिमूवल से पहले शेविंग की जाती है और शेविंग स्किन को ड्राई बना सकती है।
5. अधिक इफेक्टिव न होना
कई बार यह महंगा इन्वेस्टमेंट अधिक हेयर ग्रोथ होने और बालों के काफी ज्यादा घनत्व के कारण इफेक्टिव नहीं हो पाता। इसके दो कारण से हो सकते हैं पहला तो हेयर ग्रोथ का बहुत अधिक होना और दूसरा की बाल जड़ से खत्म नहीं हो पाए।