Summer Care: गर्मियों में मिनिमल मेकअप से भी पाएं ज्यादा फ्रेश और सुन्दर लुक

गर्मियों में भारी मेकअप की वजह से काफी दिक्कत होती है। जानिए कैसे मिनिमल मेकअप आपको इस समर ट्रेंड में कैसे दे सकता है ताज़गी भरा, ग्लोइंग और कॉन्फिडेंट लुक।

author-image
Kirti Sirohi
New Update
Makeup looks

Image: (Freepik)

Look Fresh And Confident With Minimal Makeup This Summer: गर्मी का मौसम आते ही हमारी जिंदगी में जैसे कितने सारे चैलेंज आ जाते हैं। हल्के कपड़े पहनना, धूप से बचना, स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना। लेकिन इतनी गर्मी में पसीना आने और ऑयली स्किन होने की वजह से मेकअप या तो बहने लगता है या स्किन पर चिपचिपाहट को बढ़ा देता है। इससे बचने के लिए सबसे जरूरी है भारी मेकअप की बजाय आप अपने चेहरे पर कम मेकअप का इस्तेमाल करें जो आपके चेहरे पर फ्रेशनेस और कॉन्फिडेंस दोनों ही लाए और गर्मियों में भरी भी महसूस न हो। जानिए कुछ ऐसे ही हैक जो आपको इस गर्मी खूबसूरत और आत्मविश्वासी बनाएंगे।

Advertisment

गर्मियों में मिनिमल मेकअप और खूबसूरती

स्किन केयर जरूर करें

गर्मियों में मेकअप करने से पहले सबसे जरूरी होता है स्किन की सही देखभाल करना। अगर आपकी स्किन साफ, हेल्दी और हाइड्रेटेड है तो मेकअप की जरूरत अपने आप कम हो जाती है। स्किन केयर रूटीन में हमेशा सबसे पहले हल्के और ऑयल फ्री क्लींजर से चेहरा धोएं। फिर कोई भी विटामिन-सी या एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर सीरम लगाएं। उसके बाद आप कोई भी नॉर्मल ऑयल-फ्री मॉइस्चराइज़र और ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक अच्छा स्किन केयर रूटीन अपनाएं के बाद जो ग्लो चेहरे पर आता है वो मेकअप से नहीं आ पाता इसलिए इस रूटीन को रोजाना फॉलो जरूर करें।

Advertisment

प्राइमर होता है बेहद जरूरी

गर्मी के दिनों में प्राइमर का इस्तेमाल नजरअंदाज करना आपके लिए बिल्कुल सही नहीं है। प्राइमर न केवल स्किन को स्मूद और मेकअप के लिए रेडी करता है बल्कि आपके मेकअप को भी लंबे समय तक टिकाए रखता है। अगर आप कोई अच्छा प्राइमर ढूंढ रही हैं तो, सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर ऑयली स्किन के लिए और हाइड्रेटिंग प्राइमर ड्राय स्किन के लिए बेस्ट रहते हैं। आप अपनी स्किन के हिसाब से कोई भी खरीद सकती हैं।

हैवी फाउंडेशन से दूरी बनाए

Advertisment

गर्मियों में ज्यादा मात्रा में फाउंडेशन चेहरे पर हैवी हो जाता है और पसीने का कारण भी बनता है। इसकी जगह पर आप अच्छी बीबी क्रीम, सीसी क्रीम या किसी टिंटेड मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपकी स्किन को इक्वल दिखाते हैं और सबसे बड़ी बात यह कि ये पसीने में भी टिके रहते हैं और स्किन पर नैचुरल ग्लो लाते हैं। अगर आपको ज्यादा मेकअप का शौक नहीं है और बिल्कुल हल्का कवरेज चाहिए तो आप थोड़ी मात्रा में लिक्विड कंसीलर का इस्तेमाल केवल डार्क सर्कल्स या स्पॉट्स पर कर सकती हैं।

मल्टी-यूज़ प्रोडक्ट्स आजमाएं

मार्केट में ऐसे कई मल्टी-यूज़ प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपने होंठ, गाल और आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न केवल आपके पैसों की बचत होगी बल्कि कैरी करने में भी आसानी रहेगी। पिंक या रोज़ टिंट गर्मियों में ताजगी से भरपूर लुक देता है। आप ब्लश को अपने गालों पर भी उंगलियों के इस्तेमाल से लगा सकती हैं। इसके अलावा आंखों पर उंगलियों से ही अप्लाई के सकती हैं। इससे आपको एक सॉफ्ट और सिंपल लुक मिलेगा।

Advertisment

लिप्स को मॉइश्चराइज रखें

गर्मियों में सबसे ज्यादा गड़बड़ लिपस्टिक के ड्राई हो जाने की वजह से होती है क्योंकि यह ड्राई होकर होठों पर लाइनें उभार देती है। इसलिए आप लिपस्टिक की जगह कोई भी हाइड्रेटिंग लिप टिंट, टिंटेड बाम या ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

मेकअप सेटिंग स्प्रे

Advertisment

गर्मियों में सबसे बड़ी दिक्कत होती है मेकअप का मेल्ट हो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए मेकअप करने के बाद एक अच्छे सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। यह आपके मेकअप को फिक्स करता है, फ्रेश फील देता है और स्किन पर नैचुरल ग्लो भी लाता है। आप चाहें तो स्प्रे को दिन में एक-दो बार स्किन पर हल्के से रिफ्रेशिंग फिनिश के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

makeup Summer Look