/hindi/media/media_files/2025/02/11/Z9xN7H0wDsPXV8HEc303.jpg)
monochromatic look Photograph: (Canva)
मेकअप ट्रेंड्स लगातार बदलते रहते हैं लेकिन Monochromatic Makeup Look हमेशा से क्लासिक और एलिगेंट माना जाता है। यह ट्रेंड खासकर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहते हैं। इस मेकअप में पूरे लुक को एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स से क्रिएट किया जाता है जिससे चेहरे पर एक खूबसूरत सिंक (सामंजस्य) दिखता है। अगर आप भी इस ट्रेंड को अपनाना चाहती हैं तो यहां कुछ आसान स्टेप्स दिए गए हैं जो आपको एक परफेक्ट मोनोक्रोमैटिक लुक पाने में मदद करेंगे।
Monochromatic Makeup: जानें एक ही रंग की मदद से कैसे करें अपना पूरा लुक
मोनोक्रोमैटिक लुक के लिए सही रंग का चुनाव करें
मोनोक्रोमैटिक मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण स्टेप सही कलर चुनना है। यह स्किन टोन और पर्सनल प्रेफरेंस के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।
- न्यूड और ब्राउन टोन – वॉर्म स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये मेकअप को नैचुरल और एलिगेंट बनाते हैं।
- पिंक और रोज़ी टोन – फेयर स्किन पर अच्छा लगता है यह रोमांटिक और सॉफ्ट लुक देता है।
- पीच और कोरल शेड्स – हर स्किन टोन पर सूट करते हैं और फ्रेशनेस लाते हैं।
- मॉव और प्लम टोन – डस्की स्किन के लिए बेहतरीन रहते हैं जिससे ग्लैमरस अपील आती है।
Monochromatic Makeup Look के स्टेप्स
1. स्किन को प्रिपेयर करें
- एक अच्छे मॉइस्चराइज़र और प्राइमर से मेकअप की शुरुआत करें ताकि बेस स्मूद और लॉन्ग-लास्टिंग बने।
- अगर स्किन ऑयली है तो मैटिफाइंग प्राइमर लगाएं और अगर ड्राय है तो हाइड्रेटिंग प्राइमर चुनें।
2. बेस मेकअप सेट करें
- अपने स्किन टोन के अनुसार लाइटवेट फाउंडेशन या BB क्रीम अप्लाई करें।
- कंसीलर का इस्तेमाल केवल उन्हीं जगहों पर करें जहां जरूरत हो जैसे डार्क सर्कल्स या पिग्मेंटेशन।
- सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं ताकि मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहे।
3. आईशैडो में एक ही रंग के शेड्स का इस्तेमाल करें
- मोनोक्रोमैटिक लुक में आईशैडो को ग्रेडिएंट इफेक्ट में ब्लेंड करना जरूरी है।
- हल्के शेड को इनर कॉर्नर में और डार्क शेड को आउटर कॉर्नर में लगाएं जिससे डाइमेंशन क्रिएट हो।
- फिनिशिंग के लिए शिमरी या मैट फिनिश आईशैडो का टच दे सकती हैं।
4. ब्लश और ब्रॉन्जर से चेहरे को उभारें
- अपने चुने हुए कलर के टोन में ब्लश अप्लाई करें ताकि मेकअप हार्मोनियस लगे।
- ब्रॉन्जर का हल्का टच देकर चेहरे को वॉर्म और नैचुरल डाइमेंशन दें।
5. होंठों पर सेम कलर टोन अप्लाई करें
- मोनोक्रोमैटिक लुक में लिपस्टिक का शेड आईशैडो और ब्लश से मेल खाना चाहिए।
- अगर आपको बोल्ड लुक चाहिए तो मैट या सैटन लिपस्टिक चुनें और नैचुरल लुक के लिए ग्लॉस अप्लाई करें।
6. मेकअप को सेट करें
- पूरे लुक को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
- लास्ट में मस्कारा और हल्का हाइलाइटर लगाकर मेकअप को कंप्लीट करें।
मोनोक्रोमैटिक मेकअप लुक सिंपल, एलिगेंट और स्टाइलिश होता है। यह ट्रेंड आपको एक क्लासी और सोफिस्टिकेटेड अपीयरेंस देता है जिसे आप किसी भी खास मौके या डेली वियर में अपना सकती हैं। सही शेड्स और ब्लेंडिंग टेक्निक से यह लुक हर स्किन टोन और फेस शेप पर परफेक्ट लगता है।