Rice Water For Hair Growth, Does It Really Work? राइस वॉटर में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, न्यूट्रिएंट्स, एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपके बालों को मजबूत और सुंदर बनाने के लिए आवश्यक है। बालों में राइस वॉटर का इस्तेमाल करने से आपके बालों को जरूरी न्यूट्रिएंट्स प्राप्त होते हैं।
राइस वॉटर आपके बालों को लंबा और मजबूत बनाता है?
1. Rich In Vitamins And Minerals
राइस वॉटर में भरपूर मात्रा में विटामिन जैसे विटामिन बी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है हेयर फॉल को काम करता है और स्प्लिट एंड्स को खत्म करता है। जैसे आपके शरीर को हेल्दी और फिट रखने के लिए खाने की जरूरत होती है वैसे ही आपके बालों को लंबा घना और मजबूत रखने के लिए न्यूट्रीशन की जरूरत है राइस वॉटर में भरपूर मात्रा में न्यूट्रिशन एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपके बालों की उम्र बढ़ाते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं।
2. Stimulates Hair Growth
राइस वॉटर में मौजूद विटामिंस, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट आपके बालों को जरूरी न्यूट्रिशन और मॉइश्चर प्रदान करके हेयर फॉल, ब्रेकेज, स्प्लिट एंड्स, डैंड्रफ जैसी परेशानियों को काम करता है और आपकी बालों की हेयर ग्रोथ बढ़ता है। बदलती लाइफस्टाइल में आपके बालों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और इन्हें मजबूत और हेल्दी रखने के लिए देखभाल की जरूरत होती है। अपने बालों पर अलग-अलग प्रकार के हेयर प्रोडक्ट्स उसे करने से जिनमें कई प्रकार के केमिकल्स मौजूद होते हैं आपका स्कैल्प और आपके बाल कमजोर हो जाते हैं और इन्हें मजबूत लंबा घना और हेल्दी बनाने के लिए जरूरत है जरूरी न्यूट्रिशन और मॉइश्चर देने की जो आपको राइस वॉटर इस्तेमाल करने से मिलेगा।
3. Cleanses Scalp
राइस वॉटर में भरपूर मात्रा में न्यूट्रिशन मौजूद होने के कारण यह आपके स्कैल्प को क्लीन रखता है। डैंड्रफ, ऑयल, डस्त या किसी भी प्रकार की केमिकल को रिमूव करके आपके स्कैल्प को क्लीन करता है जिससे आपका स्कैल्प हेल्दी और नरिशड रहता है।
4. Improves Hair Elasticity
राइस वॉटर में मौजूद मिनरल्स ऑन न्यूट्रिएंट्स आपके बालों की समस्याएं जैसे हेयर फॉल हेयर डैमेज और स्प्लिट एंड्स को खत्म करता है और आपके बालों की हेयर इलास्टिसिटी को बढ़ाता है।
5. Clears Frizz
अपने स्कैल्प पर राइस वॉटर का इस्तेमाल करने से आपकी स्कैल्प का गंजी डस्ट पॉल्यूशन क्लीन होते हैं और आपके बालों की स्प्लिट एंड्स हेयर फॉल डैंड्रफ जैसी परेशानियां कम होती है जिससे आपके बालों को जरूरी न्यूट्रिएंट्स प्राप्त होते हैं जो आपके बालों का फिज कम करता है।