Advertisment

Thicker Eyelashes: आईलैशेस को नेचुरली सुंदर बनाने के लिए आसान रेमेडीज

थिक और सुंदर आईलैशेस आपकी ओवर ऑल अपीरियंस को और भी खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाते हैं। लेकिन जैसे आप अपने शरीर का अपनी स्क्रीन का बालों का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार आपको अपने आईलैशेस की केयर करना भी जरूरी है।

author-image
Neha Dixit
New Update
Thicker

Thicker Eyelashes ( Image Credits: Pixabay)

Tips To Get Thicker Eyelashes Naturally: थिक और खूबसूरत आईलैशेस आपके  अपीरियंस को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है।  लंबे और सुंदर आईलैशेस आपके चेहरे को  एक नया लुक देते हैं।  लेकिन जिस तरह आप अपने बालों को मजबूत और सुंदर रखने के लिए हेयर प्रोडक्ट्स शैंपू, कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, अपनी स्किन को हेल्दी, सुंदर और मॉइश्चराइज रखने के लिए मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन, टोनर इत्यादि चीजों का इस्तेमाल करते हैं इसी तरह अपने आईलैशेस को और भी ज्यादा सुंदर, लंबा और हेल्दी बनाने के लिए  आईलैश केयर रूटीन बनाने की जरूरत है।

Advertisment

कैसे बनाएं अपने आईलैशेस को नेचुरली थिक और सुंदर?

1. Castor Oil 

कैस्टर ऑयल में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, न्यूट्रिएंट्स, एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपके आईलैशेस को लंबे खूबसूरत और ठीक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। कैस्टर ऑयल को नियमित रूप से अपने आईलैशेस पर लगाने से आपकी आईलैशेस को जरूरी न्यूट्रिशन मिलेगा जिससे उनके ग्रोथ और थिकनेस बूस्ट होगी। आईलैशेस की ग्रोथ और उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए खास केयर की जरूरत होती है और यह करे आप कैस्टर ऑयल से कर सकते हैं यह पूरी तरह सेफ है।

Advertisment

2. Eyelash Serum

आईलैश सीरम में वह सभी विटामिन, न्यूट्रिएंट्स, मिनरल्स मौजूद होते हैं जो आपके आईलैशेस की हेयर ग्रोथ को बूस्ट करने में मदद करते हैं नियमित रूप से आईलैशेस पर सीरम का इस्तेमाल करने से आपके आईलैशेस को जरूरी नरिशमेंट और न्यूट्रिशन मिलेगा। मार्केट में कई प्रकार के आईलैश सीरम मौजूद है जो आपके आईलैश की ग्रोथ को बूस्ट करेंगे और उन्हें लंबा बनाएंगे।

3. Healthy And Nutritious Diet

Advertisment

जैसा आप खाते हैं वैसा आप बनते हैं और इसीलिए आईलैशेस को भी नेचरली हेल्दी और सुंदर बनाने के लिए अपनी डाइट पर भी ध्यान दें। डेली डाइट में आप कितनी मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाने का सेवन करते हैं या दूसरी ओर अगर आप जंक फूड अनहेल्दी फूड का सेवन करते हैं इसका असर आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर दिखता है। विटामिन, मिनरल्स्स, न्यूट्रिएंट्स, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर डाइट लेने से आपकी आईलैशेस नेचरली हेल्दी मजबूत लंबे और सुंदर रहेंगे।

4. Avoid Excessive Use Of Make-up Removers

आईलैशेस को और भी ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए आप कई प्रकार के मेकअप प्रोडक्ट्स का उसे करते हैं जिनमें है अमाउंट आफ केमिकल्स मौजूद होते हैं और इससे आपके आईलैशेस की सेहत पर असर पड़ सकता है। अत्यधिक मात्रा में किसी भी प्रकार के मेकअप प्रोडक्ट या मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना अवॉइड करें। आईलैशेस काफी सेंसिटिव होते हैं इसीलिए उनकी खास केयर करना जरूरी है।

Eyelashes
Advertisment