Advertisment

Beauty Tips: जानें ह्यालुरोनिक एसिड को चेहरे पर इस्तेमाल करने के फायदे

स्किनकेयर के दुनिया में एक और फैंसी नाम ह्यालुरोनिक एसिड, जिससे हम सब कहीं न कहीं रुबरु ज़रूर हुए हैं चाहे टीवी के एड्स में या इंस्टाग्राम के स्किनकेयर रील्स पर।इसको लगाने के भी कईं फायदें हैं।

author-image
Ayushi Jha
New Update
hyaluronic acid

(Image source: InStyle)

Why Add Hyaluronic Acid To Your Skincare Regime: स्किनकेयर के दुनिया में एक और फैंसी नाम ह्यालुरोनिक एसिड, जिससे हम सब कहीं न कहीं रुबरु ज़रूर हुए हैं चाहे टीवी के एड्स में या इंस्टाग्राम के स्किनकेयर रील्स पर। इसको लगाने के भी कईं फायदें हैं। अगर आपका स्किन ड्राई, डैमेज और रूखा हो चुका है तो, अपने स्किन केयर के प्रोसेस में इसे जोड़ कर देखें। ये आपके स्किन को बहुत ही बेहतरीन कर देता है और अंदर से भी अच्छे से रिपेयर कर देता है। आइये जाने क्यों अपने स्किनकेयर रूटीन में ह्यालुरोनिक एसिड को डालना चाहिए और इसके क्या फायदें होते हैं हमारे चेहरों पर अप्लाई करने के। 

Advertisment

Beauty Tips: जानें ह्यालुरोनिक एसिड को चेहरे पर इस्तेमाल करने के फायदे

1. हाइड्रेटेड स्किन रखता है 

ह्यालुरोनिक एसिड स्किन में हाइड्रेशन को लॉक करता है और एकदम कम मात्रा में ही उसे बहार जाने देता है। ये एक मैगनेट की तरह भी काम करता है चेहरे पर मॉइस्चर लाने के लिए। ये आस-पास के वातावरण का मॉइस्चर भी अट्रैक्टिव करता है आपके स्किन के तरफ, उसे स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखने के लिए। 

Advertisment

2. एंटी एजिंग में मदद 

यह लगाने से आपके फाइन लाइन्स और रिंकल्स चले जाते हैं। ये आपके चेहरे पर एजिंग के प्रक्रिया को स्लो कर देता है और आपको एक यंगर और सुन्दर स्किन और चेहरा देता है। 

3. त्वचा के टेक्सचर को बेहतर करता है 

Advertisment

अगर आपके चेहरे की त्वचा अनइवेन या खुरदुरा या स्मूद नहीं है तो ह्यालुरोनिक एसिड आपके स्किन के लिए बहुत अच्छा काम कर सकता है। ये आपके स्किन के टेक्सचर को स्मूथ कर देता है और आपके चेहरे को सॉफ्ट और ग्लो करने में मदद करता है। 

4. स्किन को रिपेयर करता है 

ये आपके रूखे सूखे और डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करता है जिससे आपका चेहरा और भी बेहतर हो जाता है। ये आपके चेहरे को बहुत हाइड्रेशन भी देता है जिससे स्किन प्लम्पी हो जाता है। 

Advertisment

5. हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल है 

ह्यालुरोनिक एसिड आपके स्किनकेयर रूटीन में इसलिए फिट हो जायेगा क्यूंकि ये हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल होता है, ड्राई, नार्मल या ऑयली।

स्किनकेयर Hyaluronic Acid
Advertisment