/hindi/media/media_files/st8NJJskbpMlsQNZFnca.png)
कलीरे
Tips For Brides: बहुत सारे रोमांच और एक्साइटमेंट के साथ अपनी नई जिंदगी अपने पार्टनर के साथ शुरू करना। आपके जीवन में आपकी शादी भी एक बड़े ओकेशन की तरह होती है। जहां आप अपने स्टाइल और फैशन का प्रदर्शन करती हैं। शादी के समय ब्राइड के पास करने के लिए बहुत कुछ होता है। ब्राइडल मेकअप से लेकर लहंगा सेलेक्ट करने तक कई सारी स्टाइल की चीज है जो उसे डिसाइड करनी होती हैं।
आपकी ब्राइडल लुक में चार चांद लगाने के लिए ब्राइडल मेकअप के साथ-साथ ब्राइडल कलीरे भी एक अच्छा विकल्प है। पुराने टाइम पर ब्राइड को अक्सर शादी पर गोल्डन कलर के ही कलीरे पहनने पड़ते थे क्योंकि उनके पास बहुत ज्यादा चॉइस नहीं होती। आज के दौर में कलीरो के कई सारे ऑप्शंस देखने को मिलते हैं जो आपकी ब्राइडल ड्रेस से मैच होते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ अनोखे ब्राइडल कलीरो के बारे में।
दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये 5 कलीर
1. मोतियों से जड़े कलीरे
आज के टाइम पर मोतियों के जड़ी कई तरह की ज्वेलरी देखने को मिलती है जिनमें कान के झुमके नाक का मोती शामिल है। इसी दौरान ब्राइड के हाथ के कलीरे भी मोतियों से बनाए जाते हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। छोटे-छोटे मोतियों को एक दूसरे के साथ जोड़कर झालर बनाई जाती है। जैसे गोल करके कलीरो के रूप में बनाया जाता है।
2. लाल फूल से जड़े कलीरे
आज कल ब्राइडल कलीरो में फ्लोरल पैटर्न अधिक देखने को मिलता है। इनमे लाल रंग के फ्लावर्स को कलीरो में अटैच किया जाता है। साथ ही ज्वेलरी भी शामिल होती है जो देखने में बेहद अट्रैक्टिव लगती है। यह वेट में भी नार्मल कलीरो से हल्के होते है। इनके नीचे घुँगरू भी बांध दिए जाते है।
3. मिनी कलीरे
मिनी कलीरे ब्राइडल लुक में एक नए तौर पर शामिल हुए हैं। यह आपके सिंपल गोल्डन ब्राइडल लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं। देखने में चीक और क्यूट मिनी कलीरे आजकल ब्राइडल को कहीं हद तक पसंद आ रही हैं। यह शेप में छत्तरी के तरह दिखाई देते है इनके नीचे छोटे छोटे झुमके लगे होते है।
4. सिल्वर कलीरे
आप यदि उन ब्राइडल्स में से हैं जिनका मानना है की कम ही अधिक होता है। तो उनके लिए तैयार किए गए हैं सिल्वर हैवी कलीरे। यह कलीरे देखने में सिल्वर कलर और मीडियम साइज के होते हैं। आपकी शादी में यदि आप सबको अट्रैक्ट करना चाहती हैं तो यह सिल्वर कलीरे आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकते हैं।
5. फ्लोरल कलीरे
दुल्हनों को फूलों से सजाने की परंपरा हमेशा से चली आ रही है। इसी ट्रेंड में शामिल हुए है फ्लोरल कलीरे। यह कलीरे प्योर सिल्क फ्लावर्स के बनाए जाते हैं जो वह फ्लोर लहंगे में बेस्ट कोंबो का लुक देते हैं। यह आजकल की दुल्हन को काफी पसंद आ रहा है।