Advertisment

Brightening Vaginal Area: जानिए वजाइना के रंग को हल्का करने का तरीका

वेजाइनल एरिया के काले पड़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि बालों को हटाने वाली क्रीम, टाइट कपड़े, त्वचा जैसे समस्या, उम्र का बढ़ना और मोटापा भी आपके वेजाइनल एरिया को काला कर देता है। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में-

author-image
Priti
New Update
Brighter .png

5 Tips For Brightening Vaginal Area ( Image Credit - youtube )

Brightening Vaginal Area: हमारे वजाइना में डार्क स्किन एक ऐसी चीज है, जिससे हम में से बहुत लोग अपने जीवन में कभी ना कभी संघर्ष जरूर करते हैं। ज्यादातर महिलाए अपने वजाइना पर बाजार में उपलब्ध इंटीमेट हाइजीन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेती हैं। जिसके कारण वेजाइनल एरिया काला पड़ जाता है और एलर्जी का कारण बन जाता है। इतना ही नहीं बालों को हटाने वाली क्रीम, टाइट कपड़े, त्वचा जैसे समस्या, उम्र का बढ़ना और मोटापा भी आपके वेजाइनल एरिया को काला कर देता है। अगर आप आपको आपके वजाइना रंग को हल्का करना है तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ टिप्स आइये जानते हैं।आइए जानें कि कैसे आप अपने इंटीमेट एरिया के रंग को हल्का बना सकती हैं।

Advertisment

कौनसे ऐसे टिप्स हैं जिसकी मदद से हो सकता है वजाइना का रंग हल्का?

1. दही

दही लगाने से आपकी वेजाइनल एरिया के रंग को भी हल्का करेगा और आपकी इंटीमेट हाइजीन के लिए भी फायदेमंद है। इसे लगाने के लिए सब से पहले 2 चम्मच ऑर्गेनिक दही लें और इसे एक चम्मच शहद के साथ मिक्स करके और इस में आधा चम्मच ओटमील पाउडर भी मिलाएं। उसके बाद एक पैच टेस्ट करें और पता करें कि कहीं आपको इससे कोई खुजली या जलन तो नहीं हो रही है। इसके बाद इसे अपनी वजाइना पर लगाएं और कुछ देर तक सूखने के लिए रखें, उसके बाद इसे साफ पानी से धो लें।

Advertisment

2. शहद और नींबू

नींबू में विटामिन C होता है, जो त्वचा से गंदगी हटाने का काम करता है और शहद त्वचा को कोमल बनाता है। एक चम्मच शहद के साथ नींबू का रस, थोड़ा पानी मिलाएं और वजाइना पर धीरे से लगाएं। इसे 3 से 5 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

3. अंडे की सफेदी

Advertisment

सबसे पहले एक अंडे को ले फिर उसकी सफेदी को निकाल कर तब तक फेंटें जब तक वह झागदार न हो जाए। उसके बाद वजाइना पर पेस्ट को लगा दीजिए उसके बाद जब वह सूख जाए तब ठंडे पानी से धो लें।

4. आलू

अपनी वजाइना को हल्का करने के लिए, आलू को गोलाकार में काटकर वजाइना के चारों ओर घुमाएं। आलू एक नेचुरल प्रोसेस ब्लीच है जो इंटीमेट एरिया को हल्का करने में मदद करता है।

Advertisment

5. एलोवेरा जेल

सब से पहले एक कटोरी लें, उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। पेस्ट को इंटीमेट एरिया पर लगाएं। इसके बाद पेस्ट को 20 मिनट तक बैठने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से धोकर अच्छी तरह पोंछ लें। इस को दिन में 3 बार जरूर लगाए।

चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

वजाइना शहद Brightening Vaginal Area
Advertisment