Advertisment

Pollution Control: 6 काम जो हम प्रदूषण को कम करने के लिए कर सकते हैं

प्रदूषण एनवायरनमेंट में हार्मफुल मटेरियलस का प्रवेश है। इन मैटेरियल्स को पोलूटेंट्स कहा जाता है। पोलूटेंट्स नेचुरल या मैन-मेड हो सकते हैं और ये हवा, पानी और मिट्टी की क्वालिटी को डैमेज करते हैं।

author-image
Mandie Panesar
New Update
pollution (Pinterest).png

6 Efforts We Can Do To Reduce Pollution (Image Credit: Pinterest)

5 Efforts We Can Do To Reduce Pollution: प्रदूषण एनवायरनमेंट में हार्मफुल मटेरियलस का प्रवेश है। इन मैटेरियल्स को पोलूटेंट्स कहा जाता है। पोलूटेंट्स नेचुरल या मैन-मेड हो सकते हैं और ये हवा, पानी और मिट्टी की क्वालिटी को डैमेज करते हैं।

Advertisment

5 काम जो हम प्रदूषण को कम करने के लिए कर सकते हैं

हम अपने एनवायरनमेंट पर पॉलुशन का इम्पैक्ट कम करने के लिए कई चीजें कर सकते हैं। अगर हम एनर्जी, ट्रांसपोर्ट और दूसरी वस्तुओं और सेवाओं का अधिक सावधानी से उपयोग करें, तो हम अपनी हवा, मिट्टी और पानी में हार्मफुल एमिशन्स कम कर सकते हैं।आइए बात करते हैं कुछ एफ्फोर्ट्स की जो हम अपनी ओर से पॉलुशन को काम करने के लिए कर सकते हैं। 

1. पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज़ करें

Advertisment

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज़ करने से आप एयर पॉलुशन को कम करने में छोटा सा योगदान कर सकते हैं क्योंकि इसमें कम गैस और एनर्जी का यूज़ होता है। इसके इलावा आप कार पूल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फ्यूल और गैस तो कम यूज़ होंगे ही, पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज़ करने से पैसे बचाने में भी मदद मिलती है। इससे पॉलुशन कम होता है और एनर्जी भी युटिलाइज़ होती है।

2. इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स

इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स री-साइकल्ड मैटेरियल्स या ऐसे नेचुरल रिसोर्सेज से बनाए जाते हैं जो री-साइकिलिंग में आसान होते हैं। इन प्रोडक्ट्स का एनवायरनमेंट पर कम इम्पैक्ट पड़ता है। इनकी प्रोडक्शन में यूज़ किए जाने वाले रॉ मटेरियल से लेकर उनके डिजाइन, एन्ड-यूजर तक पहुँचाने, उनके यूसेज टाइम और री-साइकिलिंग तक सब एनवायरनमेंट फ्रेंडली होता है।

Advertisment

3. प्लास्टिक बैग्स का कम से कम यूज़

प्लास्टिक बैग्स का यूज़ हमारे एनवायरनमेंट के लिए बहुत हानिकारक है क्योंकि ये प्रोडक्ट्स उस मटेरियल से बनते हैं जो तेल से बने होते हैं। इस कारण इन्हें डीकम्पोज़ होने में बहुत लंबा समय लगता है। अगर हम प्लास्टिक की जगह पेपर बैग्स यूज़ करेंगे तो एनवायरनमेंट के लिए राहत होगी क्योंकि पेपर बैग्स आसानी से डीकम्पोज़ हो जाते हैं और री-साईकलेबल भी होते हैं।

4. री-साइकिल और री-यूज़

Advertisment

री-साइकिल और री-यूज़ का कांसेप्ट पॉलुशन रेडयूस करने में बहुत फायदेमंद है। इसमें आप रिसोर्सेज को न-सिर्फ कंज़र्व और ऑप्टिमम युटीलाइस कर पाते हैं, बल्कि एयर पॉलुशन को कम करने में भी हेल्पफुल है। यह पॉलुशन एम्मिशन्स को कम करता है। रीसाइकल्ड प्रोडक्ट्स से दूसरे प्रोडक्ट्स बनाने में एनर्जी भी कम यूज़ होती है।

5. ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ उगाएं

हमें अपने वातावरण को पॉलुशन से बचाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ उगाने चाहिए। पेड़ जहरीले केमिकल्स को अपने पोर्स के द्वारा अब्सॉर्ब कर लेते हैं और हवा से भी इन केमिकल्स को एफ्फेक्टिवेली फ़िल्टर कर पाते हैं। इसके इलावा, गर्मी को रोककर पेड़ ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट को कम करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं।

Advertisment

6. कचरा जलाने से बचें

कूड़ा-कचरा इकट्ठा कर उसमें आग लगाना या सूखी पत्तियों में आग लगना एयर पॉलुशन का एक बड़ा कारण है, इसके अलावा स्मोकिंग भी एयर को पोलुट करता है और हवा की क्वालिटी को खराब करने के साथ-साथ दूसरे लोगों की सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए कचरे को आग लगाने से बचें और स्मोकिंग को भी कम करने की कोशिश करें।

 

pollution
Advertisment