Abusive (Marriage) में रहने के लिए मजबूर करनी वाली बातें

Rajveer Kaur
07 Nov 2022
Abusive (Marriage) में रहने के लिए मजबूर करनी वाली बातें

Abusive Marriage

शादी एक ऐसा बंधन है जिस को औरत को अपने कब्र तक निभाना पड़ते हैं। समाज के अनुसार औरत को शादी में रहने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए चाहे वे शादी में सहन कर रही हो। यह भी हो सकता हैं उसका शादी में मन ना हो लेकिन पति का घर ही उसका अपना घर हैं। उसे छोड़कर नहीं आना चाहिए चाहे पति उसको पीटे, मारे और उसकी बेइज़्ज़ती करें। यह सोच आज के समय में हमें यह बताती एक औरत को बलिदान देना ही पड़ता हैं कभी परिवार की ख़ातिर, कभी घर तों कभी बच्चे। उसकी अपनी कोई इच्छा और पसंद नहीं होती हैं। एक बार शादी कर दी उसके बाद उसके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं हैं। आज हम आप को बताएँगे ऐसी बातें जो हमें बुरी शादी में रहने लिए के मजबूर करती हैं -

Abusive Marriage में रहने के लिए मजबूर करनी वाली बातें 

1. हिंसा को सहज मानना
जब पति अपनी पति को मरता हैं तो परिवार के लोग कहते एक थप्पड़ ही तो हैं। ज़रूर तुमने कुछ ग़लत किया होगा। अगर औरत ने कुछ ग़लत तब भी पति को कोई हक़ नहीं हैं कि वे उस पर हाथ उठाए। स्थिति चाहे कोई भी हो लेकिन किसी को हक़ नहीं हैं वे अपनी पत्नी पर हाथ उठाए। इसके अलावा अगर पति एक थप्पड़ भी मरता वे भी हिंसा हैं। हमें इस बात को असहज करना होगा और सपोर्ट करना होगा उन औरतों का जो यह सहती हैं।

2. माफ़ी माँगने से सब कुछ ठीक नहीं हो जाता 
मर्द की ग़लतियों पर समाज पर्दा भी डालता हैं और सहज भी मानता हैं। पति का कई बार रिलेशन हो घरवाले कहेंगे तुझे कौन सा छोड़ दिया।अगर उसने अपनी पत्नी को मारा तब भी कहेंगे माफ़ी माँग ली आगे से नहीं करेंगा। कब तक औरतें ऐसे माफ़ी के नाम पर सहन करती रहेंगी।

3. समझौता कर लेना चाहिए
हर समय औरत से यहीं आशा की जाती हैं कि वह सब कुछ सहन करती हैं पति चाहे नशे करें, उसे मारे, उसे अपनी मर्ज़ी का कुछ ना करने दे। उसकी सेक्शूअल डिज़ाइअर्ज़ को पूरा ना करें लेकिन फिर भी लड़की को  समझौता करना चाहिए। उसे ही सब कुछ करना चाहिए।

4. अभी तुम्हारा घर वहीं हैं
जब लड़की की शादी हो जाती हैं तब से घरवाले कहने लग जाते अब तुम्हारा घर वहीं हैं। जो भी हो लेकिन यहाँ वापिस आने की कोई ज़रूरत नहीं है। तुम्हारे साथ कैसा भी व्‍यवहार लेकिन तुमने यहाँ नहीं और तलाक़ का तों सोचना भी मत। अब सिर्फ़ मिलने के लिए आओ और वापिस अपने पति के साथ घर जाओं। अच्छे घरों की लड़कियाँ ऐसे घर छोड़कर नहीं आती।

5. इतनी बड़ी बात तो नहीं हैं
पति चाहे पत्नी को रोज़ टोर्चेर करें। उसके साथ सख़्ती से पेश आए। अपनी वाइफ़ को धोखा दे उसे सिर्फ़ बच्चे पालने वाली और घर के काम करने वाली समझे लेकिन फिर इस समाज के लिए कोई बढ़ी बात नहीं क्योंकि औरतें तो होती इसलिए हैं कि घर के काम करें। उनकी कोई अपनी लाइफ़ थोड़ी ना होती हैं। उसने तो वे करना जो पति ने कह दिया।

अगला आर्टिकल