Advertisment

Toxic Marriage: टाक्सिक शादी में रहने का कोई फ़ायदा नहीं

author-image
Rajveer Kaur
एडिट
New Update
unhappy marriage

भारत जैसे देश में शादी एक बहुत बढ़ी चीज़ है। इसके साथ ही अगर किसी लड़की की एक बार शादी हो गई उसके चाहे उसके साथ जो मर्ज़ी, कितनी भी टाक्सिक मैरिज हो और लड़की जितना भी मर्ज़ी सहन कर रही हो लेकिन समाज के हिसाब से उसे शादी को छोड़ना नहीं चाहिए। उसी शादी में रहकर सब कुछ सहन करना चाहिए।  

Advertisment

औरत का शादी में रहना ज्यादा जरूरी
हमारे समाज में औरत का सबसे जरुरी है 'शादी 'में टिके रहना। उसके साथ जितना मर्जी गलती हो, उसको पति पीटता हो,  उसके साथ जितना मर्जी गलत हो रहा है। सब से अच्छी औरत वो है जो चुप चाप सब कुछ सहन करें और गलत चीजों का विरोध न करें।

टॉक्सिक शादी को  छोड़ने में कोई बुराई नहीं
शुरु से ही हमारे समाज में औरतों को ऐसे माना जाता है कि शादी जितनी मर्जी टॉक्सिक हो लेकिन उन्हें शादी में बने रहना है।  यह बात बिल्कुल गलत है। अगर आप किसी भी शादी में खुश नहीं है  आपको वे रिश्ता खुशी नहीं देता है तो आप उसे छोड़ दे। इसमें किसी तरह की कोई गलत बात नहीं है या आपको कोई गलत महसूस करने की जरूरत नहीं है।

अपने आपके लिए सोचना बिल्कुल गलत नहीं है
अगर आप किसी शादी में खुश नहीं है या आपको  शादी में सेक्सुअल सेटिस्फेक्शन नहीं मिलती है तो उस शादी को छोड़ना बिल्कुल गलत नहीं है। हमें शुरू से ही सिखाया जाता है कि हमेशा पति के बारे, बच्चों के बारे में परिवार के बारे में सोचों। अपने बारे में और स्वास्थ्य के बारे में सोचना बिल्कुल गलत नहीं है।

Advertisment

हमेशा ही औरतों को यह कहा जाता है कि गुस्सा भी आए फिर भी तुम्हें सामने नहीं बोलना है अपने गुस्से को कंट्रोल करना है। अगर तुम ऐसे सबके सामने झुका लगाओगी तो तुम्हारी शादी कैसे ठीक आएगी यह सब बातें करके बातों को चुप करा दे जाता है और उन्हें ऐसी टॉक्सिक शादियों में रहने के लिए मजबूर किया जाता है।

'अच्छी' औरत बनने की नहीं है जरूरत
'अच्छे' बनने के चक्कर में हम औरतें कुछ सहन कर जाती हैं। हमेशा मन में यह डर रहता है कि समाज या परिवार वाले क्या कहेंगे?  मेरी शादी टूट तो नहीं जाएगी? अगर मेरी शादी टूट गई उसके बाद मेरा क्या होगा?  ऐसे करते आप एक दिन खुद ही मजबूर हो जाते हो। इन सवालों के डर से आप खुद को खराब रिश्ते में रहने कि लिए मजबूर हो जाते है।

Advertisment