Makeup Tips: आप चाहे बिगनर हो या एक्सपर्ट एक मेकअप मिस्कटेक आपके फेस को अट्रैक्टिव और ख़राब दोनों कर सकती है। कुछ मेकउप की टिप्स के बारे में यदि आपको पता होगा तो आप अपने बिखरे मेकअप को ठीक कर सकते है। मेकअप में होने वाली गलतियों को आप मेकअप टिप्स की मदद से सुधार सकती है। एक सिंपल ट्रिक की मदद से आखों का लाइनर खूबसूरत तरह से लगा सकती है और उसी तरह बिना टिप्स जाने वह ख़राब भी हो सकता है। मेकअप टिप्स की मदद से ही आप चिक बोन हाई लाइट कर सकती है। प्राइमर, कॉन्टोर, ब्लश आदि इस्तेमाल करने की टिप्स आपके फेस को हाइलाइट करती है। आप कुछ मेकअप की टिप्स को फॉलो करके अपने मेकअप को बेहद अट्रैक्टिव और खूबसूरत बना सकती है।
5 मेकअप टिप्स और ट्रिक्स जो हर महिला को पता होना चाहिए
1. प्राइमर का इस्तेमाल
मेकअप का पहला चरण होता है प्राइमर, आप यदि Makeup शुरू करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल नहीं करती तो आपका मेकअप ठीक से चेहरे पर सेट नहीं होगा और हैवी लगने लगेगा। प्राइमर आपके चेहरे पर एक लेयर तैयार करता है जो मेकअप के बेस का काम करता है।
2. राइट फाउंडेशन
फाउंडेशन मेकअप का मेन पार्ट प्ले करता है। यह यदि राइट शेड में ना लगाया जाए तो यह आपके फेस को ख़राब, डल या अधिक ब्राइट बना सकता है। फाउंडेशन का चयन अपने फेस के टोन के अकॉर्डिंग करना चाहिए। फाउंडेशन के साथ प्राइमर लगाने से फाउंडेशन बहता नहीं है।
3. सैटिंग पाउडर
मेकअप को सेट करने के लिए सैटिंग पाउडर जरूरी है। आपके फेस पर यदि अधिक पसीना आता है और आपको मेकअप पसंद है तो आप स्वेट फ्री मेकअप या सैटिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकती है। इसे बड़ी ब्रश के साथ हल्के हाथ से लगाएं।
4. लिप लाइनर
आपकी लिपिस्टक यदि लिप्स से नीचे अक्सर आ जाती है तो आप लिपलाइनर का इस्तेमाल कर सकती है यह होठों को शेप भी देगा और आपकी लिपिस्टक होठों से नीचे या उप्पर की तरफ नहीं जाएगी। लिपस्टिक लगाने से पहले अपने लिप्स पर लाइनर से अंडरलाइन कर लें और फिर लिपिस्टिक लगाएं।
5. नैक पर मेकअप
आप फेस पर मेकअप करती है और उसे निखार लेती है। वहीं आप अपनी नैक पर मेकअप करना भूल जाती है जिसकी वजह से आपके फेस और नैक का कलर अलग अलग दिखने लगता है। जो देखने में भद्दा लगता है इसीलिए गर्दन पर भी हल्का मेकअप फाउंडेशन और सेटिंग पाउडर लगाएं।