गन्ना एक ट्रॉपिकल घास है जिसे दुनिया भर में कई बीमारियों के लिए परिष्कृत चीनी, गन्ने के रस और औषधीय उत्पादों के उत्पादन के लिए उगाया जाता है। गन्ने से कई प्रकार के चीनी उत्पाद बनाए जाते हैं। औषधीय गुण के कारण शरीर की रक्षा भी करता है। इसके साथ ही गन्ना के गुण दांतों की समस्या से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तक से बचा सकते हैं। इसमें ऐसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरीके से लाभ पहुंचाने का काम करते हैं। आज हम आपको बताएंगे गन्ने के फायदे
Benefits Of Sugarcane: जाने गन्ने के सेवन के क्या हैं फ़ायदे
1. सर्दियों में हाइड्रेट करता है
सर्दियों में अक्सर ज़्यादातर शिकायत यहीं रहती है कि पानी नहीं ज़्यादा पी पाते है जिस कारण बॉडी में पानी की कमी रहती है। इस स्थिति में आप शुगरकेन का सेवन कर सकते है। इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स भरपूर होते है। इससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रहेगी।
2. लिवर को मज़बूत करता है
आयुर्वेदा की माने तो गन्ना खाने से या इसका जूस पीने से आपका लिवर मज़बूत करता है। अगर किसी को जॉंडिस की शिकायत है उसमें भी यह अच्छा साबित होता है।
3. दाँतो को स्वस्थ रखता है
गन्ने के रस में ज़्यादा मात्रा में फॉस्फोरस और कैल्शियम होता है जो आपके दाँतो की सड़न से आपको बचाता है।अगर आप को भी डर है कि आपके दाँतो को कीड़े या कैविटीज़ हो जाएगी तो इसके जूस का सेवन करें।
4. स्किन के लिए अच्छा
स्किन की देखभाल के लिए जो ट्रीटमेंट किया जाता है उसमें अल्फा हाइड्रॉक्स एसिड का इस्तेमाल होता है। गन्ने में यह मजूद होता है इसलिए यह आपको ऐक्ने, उम्र बढ़ने आदि चीजों से बचाता है।
5. वजन कम करता है
गन्ने का रस वजन कम करने में मदद करता है क्योंकि इसमें फ़ाइबर होता जो वजन कम करने में मदद करता है।
6. कैन्सर से बचाता
गन्ने में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, लोहा और मैंगनीज होते है। इससे यह आपको कैन्सर से बचाता है।
7. पाचन तंत्र को मजबूत करता है
जिन लोगों को पाचन से सम्बंधित समस्याएँ होती है उनके लिए यह जूस बहुत असरदार है। यह पेट पीएच लेवल को ठीक रखता है और सिस्टम को अच्छा रखता है। इससे आप पेट से सम्बंधित समस्याएँ से बचे रहते हो।