Advertisment

इस Spring Season इन बेहतरीन आउटफिट्स को जरूर करें ट्राई

मार्च का महीना आ चुका है और सर्दी का मौसम जा रहा है। वातावरण में बदलाव आ रहा है। पेड़ पौधे वापस से हरे भरे हो रहे हैं। ऐसे में आप भी स्प्रिंग के इन बेहतरीन आउटफिट्स को पहनकर तरो ताजा महसूस कर सकती हैं और मौसम के अनुसार ड्रेस अप हो सकती हैं।

author-image
Shruti
New Update
spring pinterest

(Image Credit - Pinterest)

Best Outfits To Try This Spring Season: मार्च का महीना आ चुका है और धीरे-धीरे सर्दी का मौसम जा रहा है। वातावरण में बदलाव आ रहा है। पेड़ पौधे वापस से हरे भरे हो रहे हैं। ऐसे में आप भी स्प्रिंग के इन बेहतरीन आउटफिट्स को पहनकर तरो ताजा महसूस कर सकती हैं और मौसम के अनुसार ड्रेस अप हो सकती हैं। इन आउटफिट्स के ज़रिए आप कंफर्टेबल महसूस भी करेंगी और लुक भी अच्छा आएगा

Advertisment

इस स्प्रिंग सीजन इन बेहतरीन आउटफिट्स को जरूर करें ट्राई

1. कोओर्ड सेट

कोओर्ड सेट आजकल बड़े ही फैशन में है। यह कई प्रकार के फैब्रिक में उपलब्ध है। साथ ही उनके डिजाइंस भी बहुत खूबसूरत होते हैं। इनमें टॉप और बॉटम एक ही पैटर्न का होता है। स्प्रिंग सीजन में यह कंफर्ट के साथ-साथ बहुत अच्छा लुक देंगे।

Advertisment

2. कॉटन ड्रेस

आप स्प्रिंग सीजन में एक अच्छा कॉटन ड्रेस भी खरीद सकती हैं। चाहे तो इसे सॉलिड प्लेन रंग में भी रख सकती हैं या तो इसे फ्लोरल प्रिंट में भी ले सकती हैं। यह कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्किन फ्रेंडली भी होते हैं। साथ ही लुक भी बेहतरीन देते हैं।

3. जंपसूट

Advertisment

आप इस स्प्रिंग सीजन एक खूबसूरत जंपसूट भी खरीद सकती हैं। यह नी लेंथ और एंकल लेंथ दोनों में उपलब्ध होते हैं। आप अपने हिसाब से अपना डिजाइन और फैब्रिक चूज कर सकती हैं। यह बहुत ही खूबसूरत लुक के साथ-साथ स्किन को भी कंफर्टेबल रखते हैं।

4. प्रिंटेड शर्ट

आप प्रिंटेड शर्ट को भी स्प्रिंग सीजन में पहन सकती हैं। आप इसे कई प्रकार के फैब्रिक जैसे कि कॉटन, सिल्क इत्यादि में ले सकती हैं। आप चाहे तो इसे जींस, शॉर्ट्स या स्कर्ट के साथ भी पेयर अप कर सकती हैं। शर्ट फ्लोरल पेटर्न में भी आते हैं, आप स्प्रिंग के समय फ्लोरल पेटर्न शर्ट भी पहन सकती हैं।

Advertisment

5. टैंक टॉप

एक खूबसूरत टैंक टॉप आपके स्प्रिंग के लुक को अच्छा बनाने में बहुत मदद करेगा। आप इसे स्कर्ट, शॉर्ट्स या जींस के साथ पेयर अप कर सकती हैं। यह कई प्रकार के प्रिंट और फैब्रिक में उपलब्ध होते हैं। यह आपके स्टाइल गेम को नए आयाम पर लेकर जाएगा।

6. शॉर्ट कुर्ती

Advertisment

आप एक अच्छी कॉटन कुर्ती भी जींस के साथ पेयर करके पहन सकती हैं। यह काफी स्किन फ्रेंडली होने के साथ-साथ अच्छा लुक भी देते हैं। इसकी भी कई प्रकार की वैरायटी बाजार में उपलब्ध है। आप शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती पहन सकती हैं या प्रिंटेड कुर्ती भी ले सकती हैं।

spring season स्प्रिंग सीजन
Advertisment