Advertisment

Short Dress: छोटे कपड़े पहनने में आखिर क्या गलत है?

महिलाएं किसी भी प्रकार के कपड़े पहने अपनी यह उनकी अपनी पर्सनल चॉइस है। महिलाएं छोटे कपड़े पहने तो इसमें किसी दूसरे व्यक्ति को दखलअंदाजी करने की इजाजत नहीं है लेकिन फिर भी लोगों ने अपनी सोच इस प्रकार बना रखी है कि वह गलत है।

author-image
Neha Dixit
New Update
Freepik

Short Dresses ( Image Credits: Freepik)

What's Wrong With Wearing Less Clothes: महिलाएं अपनी लाइफ के हर डिसीजन खुद ले सकती हैं और इसमें किसी भी दूसरे व्यक्ति को दखलअंदाजी करने की ना ही इजाजत है और ना ही जरूरत। महिलाएं अपनी जिंदगी में क्या पहनना चाहती हैं कहां जाना चाहती है क्या पढ़ाई करना चाहती हैं किस क्षेत्र में काम करना चाहती हैं हर डिसीजन वह खुद लेने के काबिल है। लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी और महिलाओं को उनकी पर्सनल स्पेस देनी होगी।

Advertisment

लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी

कई लोगों की यह सोच है कि अगर महिलाएं छोटे कपड़े पहन रही हैं तो वह किसी प्रकार से गलत है या वह समाज में गलत संदेश दे रही है लेकिन अपने मन में ऐसी धारणा रखना और महिलाओं को उनकी जिंदगी जीने से रोकना, उनके फैसलों को किसी भी प्रकार से गलत साबित करना, उन्हें असुरक्षित महसूस करना बेहद गलत है। इस सोच को सोसाइटी से निकाल कर बाहर फेंकना होगा। महिलाएं क्या कपड़े पहन कर कहां जाना चाहती है कितने कपड़े पहनाना चाहती हैं यह उनकी खुद की चॉइस है और इसमें कुछ भी गलत नहीं।

महिलाएं वही पहने जो वह पहनना चाहती हैं

Advertisment

महिलाएं अपनी जिंदगी में क्या करना चाहती है यह उनका खुद का निर्णय होना चाहिए कम कपड़े पहने या ज्यादा यह भी उनकी चॉइस है, छोटे कपड़े पहने या लंबे यह भी उनकी चॉइस है और महिलाओं को किसी दूसरे व्यक्ति या समाज की गलत सोच की वजह से अपनी जिंदगी जीना नहीं छोड़ना चाहिए। कोई दूसरा व्यक्ति आंखें आपको यह नहीं बता सकता कि आप अगर कोई चीज कर रहे हैं जो आपको खुशी देती है वह गलत है।

गलत कपड़े नहीं, सोच गलत होती है

कपड़े सही या गलत नहीं होते इंसान की सोच सही या गलत होती है। अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि छोटे कपड़े पहनना कोई अपराध है यही है समझ में गलत संदेश भेज रहा है तो यह गलती कपड़ों की नहीं यह गलती उस इंसान की है जिसकी ऐसी गलत सोच है। आपके कपड़े यह नहीं दर्शा सकते कि आप गलत है या सही, अच्छे हैं या बुरे लेकिन आपका काम और आपका बर्ताव यह दर्शाता है कि आप अच्छे हैं या नहीं। महिलाओं को वही पहनना चाहिए जो वह पहनना चाहती हैं और किसी के भी दबाव में आकर अपना फैसला नहीं बदलना चाहिए। महिलाओं को हक है अपनी जिंदगी अपने अनुसार जीने का।  महिलाएं अपनी मर्जी से और अपनी तरह जिंदगी की रही है और जीना चाहती हैं इसमें कोई गलत बात नहीं।

#Women Short Dress
Advertisment